विष के दाँत Objective Questions (Vish Ke Dant Objective Questions) Class 10th Hindi Objective Question विष के दाँत गोधूलि भाग 2 यहाँ पर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Matric Board Exam 2025) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो अगर आप लोग बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो दिए गए प्रश्न को आप अच्छी तरह से जरूर पढ़ें । इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । Kanak Ki PathShala
Results
#1. विष के दांत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(D) नलिन विलोचन शर्मा
#2. गिरधरलाल कौन है ?
(B) मदन का पिता
#3. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(C) 2
#4. नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ?
(C) रत्नावती शर्मा
#5. नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्व समग्रता से उभरकर आए
(B) मनोवैज्ञानिकता का
#6. 6. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?
(C) खोखा से
#7. खोखा-खोखी किस भाषा का शब्द है ?
(C) बांग्ला का
#8. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?
(C) सेन साहब
#9. खोखा खोखी का अर्थ हैं
(A) बच्चा-बच्ची
#10. खोखा का क्या नाम है ?
(C) काशू
#11. विष के दाँत कैसी कहानी है ?
(D) मनोवैज्ञानिक
#12. सेन साहब अपने पुत्र को बनाना चाहते थे
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
#13. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
(D) पिता
#14. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
(A) पंडित रामावतार शर्मा
#15. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
(A) गिरधरलाल को
#16. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती हैं?
(C) मध्यम वर्ग को
#17. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(D) लट्टू के खेल में
#18. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐठकर रह गए?
(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
#19. मदन की उम्र क्या थी ?
(A) 5 से 6 साल
#20. मदन किसका पुत्र था ?
(B) गिरधर
#21. नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने?
(D) सन् 1959 ई. में
#22. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
(B) 18 फरवरी, 1916
#23. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ?
(A) 12 सितम्बर, 1961
#24. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?
(C) बदरघाट, पटना
#25. दृष्टिकोण किनकी रचना है ?
(B) नलिन विलोचन शर्मा
#26. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ है’ किसे इस बात पर गर्व है?
(D) माता-पिता को
#27. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया?
(B) हंस
#28. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था ?
(B) खोखा के अनुसार
#29. सेन साहब की कितनी लड़कियों थी ?
(C) 5
#30. शोफर शब्द का अर्थ है
(D) ड्राइवर