श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Questions ( Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Questions ) Class 10th Hindi Objective Question श्रम विभाजन और जाति प्रथा गोधूलि भाग 2 यहाँ पर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Matric Board Exam 2025) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो अगर आप लोग बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो दिए गए प्रश्न को आप अच्छी तरह से जरूर पढ़ें । इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । Kanak Ki PathShala
Results
#1. श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?
(B) बाबासाहब भीमराव अम्बेदकर
#2. डॉ० अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?
(B) रामजी सकपाल
#3. आधुनिक सभ्य समाज कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?
(A) श्रम-विभाजन
#4. जाति-प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक ….. कारण बनी हुई है ?
(C) (A) और (B) दोनों
#5. ‘मूक नायक’ क्या है ?
(B) पत्रिका
#6. डॉ. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(A) 1956, दिल्ली
#7. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ ?
(D) 14 अप्रैल, 1891
#8. अम्बेदकर की दृष्टि में भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?
(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
#9. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका किसकी है?
(A) भीमराव अम्बेदकर
#10. सभ्य समाज की आवश्यकता है ?
(B) श्रम-विभाजन
#11. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए ?
(C) न्यूयार्क
#12. अम्बेदकर चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति थे ?
(D) इनमें से सभी
#13. जाति-पाति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ ?
(C) 1936 ई० में
#14. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?
(C) निबंध
#15. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन-सी रचना डॉ० अम्बदेकर की है ?
(D) इनमें से सभी
#16. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है ?
(A) कार्य-कुशलता के लिए
#17. श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है ?
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
#18. अम्बेदकर के भाषण एनीहिलेशन ऑफ कास्ट को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया ?
(A) ललई सिंह यादव
#19. अम्बेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था ?
(C) दलित
#20. लेखक को इस युग में कहाँ पर विडंबना दिखाई दिया ?
(A) जातिवाद में
#21. डॉ० अम्बदेकर के माता का नाम क्या था ?
(D) भीमा बाई
#22. डॉ० अम्बेदकर ने पी-एच० डी० की उपाधि कब धारण की ?
(C) 1916 ई. में
#23. लेखक की दुष्टि में विडंबना की बात क्या है ?
(A) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है
#24. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?
(A) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो
#25. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?
(C) जाति प्रथा को
#26. ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म’ किंनकी रचना है ?
(A) भीमराव अम्बेदकर
#27. आर्थिक पहलु से भी जाति-प्रथा ….. है
(B) हानिकारक
#28. डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) महू, मध्यप्रदेश
#29. डॉ० अम्बेदकर ने किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(C) बहिष्कृत भारत
#30. भारतीय संविधान का निर्माता के रूप में हम किन्हें जानते हैं ?
(B) भीमराव अम्बेदकर
यदि इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी बात आपके मन में हो तो कमेंट में जरूर लिखे , यदि पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।
धन्यवाद…