
Class 12 Hindi – प्रगीत और समाज के सभी Objective Questions और Answer Key
Class 12 Hindi – Bihar Board पाठ 9 प्रगीत और समाज के सभी महत्वपूर्ण Objective Questions यहाँ दिए गए हैं।
Pragit Aur Samaj Objective Question 2026 PDF Free Download करें और अपनी परीक्षा की तैयारी आसान बनाएं। Kanak Ki PathShala पर Class 12th के सभी विषयों के Objective Questions, Notes और PDFs मिल जायेगा। यहाँ आप फ्री में ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते हैं।
Pragit Aur Samaj Objective Question For Bihar Board
प्रश्न #1. निम्नलिखित में नामवर सिंह की रचना कौन-सी है?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) ओ सदानीरा
(C) प्रगीत और समाज
(D) तिरछी
प्रश्न #2. नामवर सिंह के गुरू कौन थे?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #3. नामवर सिंह ने बी.ए. तथा एम.ए. की शिक्षा कहाँ से प्राप्त की?
(A) जे.एन.यू.
(B) डी.यू.
(C) बी.एच.यू.
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #4. प्रगीत कैसा काव्य है?
(A) गीत काव्य
(B) आत्मपरक काव्य
(C) प्रबन्ध काव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12th Hindi Chapter #9. Pragit Aur Samaj Objective Question
प्रश्न #5. ‘दुनियाँ को हाथ की तरह गर्म और सुन्दर होना चाहिए।‘ यह किस कवि की कविता का अंश है?
(A) केदारनाथ सिंह
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) शमशेर बहादुर सिंह
प्रश्न #6. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य सिद्धान्त का आदर्श कौन-सा काव्य है?
(A) गीति काव्य
(B) मुक्तक काव्य
(C) प्रबंध काव्य
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #7. ‘सहर्ष स्वीकारा है‘ कविता के रचयिता कौन हैं?
(A) नागार्जुन
(B) मुक्तिबोध
(C) केदारनाथ सिंह
(D) त्रिलोचन
Pragit Aur Samaj Objective Question | Bihar Board Exam
प्रश्न #8. सच्चे अर्थों में प्रगीतात्मकता का आधार क्या है?
(A) समाज से अलग व्यक्ति
(B) समाज के साथ व्यक्ति
(C) समाज के विरुद्ध व्यक्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #9. ‘पर किसने यह, सातों सागर के पार एकाकीपन से ही मानो-हार‘ यह किस कवि के कविता का अंश है?
(A) शमशेर बहादुर सिंह
(B) मुक्तिबोध
(C) नागार्जुन
(D) त्रिलोचन
प्रश्न #10. नागार्जुन के काव्य संसार के प्रगीत नायक का व्यक्तित्व किस प्रकार का है?
(A) गम्भीर
(B) मनमौजी
(C) निष्कवच फक्कड़
(D) कपटी
Pragit Aur Samaj Objective Question | PDFs / Notes / MCQs
प्रश्न #11. नामवर सिंह को ‘कविता के नए प्रतिमान‘ पर साहित्य अकादमी पुरस्कार कब मिला?
(A) 1970 ई. में
(B) 1971 ई. में
(C) 1972 ई. में
(D) 1973 ई. में
प्रश्न #12. ‘तन गई रीढ़‘ किसकी कविता है?
(A) मुक्तिबोध
(B) त्रिलोचन
(C) नागार्जुन
(D) निराला
प्रश्न #13. नामवर सिंह 1970 में किस विश्वविद्यालय में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए?
(A) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) दिल्ली विश्वविद्यालय
(D) जोधपुर विश्वविद्यालय
प्रश्न #14. ‘दूसरी परम्परा की खोज‘ किसकी रचना है?
(A) दिनकर जी
(B) नामवर सिंह
(C) उदय प्रकाश
(D) बालकृष्ण भट्ट
प्रश्न #15. निम्नलिखित में कौन ‘प्रलय की छाया‘ के कवि हैं?
(A) तुलसीदास
(B) पंत
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) रामकुमार वर्मा
Class 12 Hindi – Pragit Aur Samaj Objective Question | Bihar Board
प्रश्न #16. ‘तुलसीदास‘ के रचयिता कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) मैथिलीशरण गुप्त
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला‘
प्रश्न #17. ‘कविता के लिए प्रतिमान‘ के लेखक हैं-
(A) लक्ष्मीकांत वर्मा
(B) सर्वेश्वरदयाल सक्सेना
(C) शिवदान सिंह चौहान
(D) नामवर सिंह
प्रश्न #18. ‘बाज की दाढ़ में आदमी का खून लग चुका है।‘ यह किस कविता की पंक्ति है?
(A) हिमालय
(B) गरम हथेली
(C) आह! तुम्हारा सौंदर्य
(D) ‘तय तो यही था‘
प्रश्न #19. “मैं तुम लोगों से दूर हूँ” किसकी कविता है?
(A) मुक्तिबोध
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) पंत
(D) अज्ञेय
Pragit Aur Samaj Objective Question | 28 MCQs For Bihar Board
प्रश्न #20. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 जुलाई 1927 को
(B) 20 जून 1925 को
(C) 27 मई 1926 को
(D) 22 मई 1925 को
प्रश्न #21. कौन-सी पुस्तक नामवर सिंह की है?
(A) पीली छतरीवाली लड़की
(B) ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा‘
(C) अंतराल
(D) न आनेवाला कल
प्रश्न #22. ‘राम की शक्तिपूजा‘ किसकी कविता है?
(A) पंत
(B) दिनकर
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
प्रश्न #23. ‘प्रगीत और समाज‘ के लेखक हैं-
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) नामवर सिंह
(D) उदय प्रकाश
Pragit Aur Samaj Objective Question | Most Important For Bihar Board
प्रश्न #24. नामवर सिंह द्वारा लिखित ‘प्रगीत और समाज‘ क्या है?
(A) आलोचना
(B) निबंध
(C) एकांकी
(D) आत्मकथा
प्रश्न #25. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) ‘कविता के नए प्रतिमान‘ पर
(B) ‘कहानी : नई कहानी‘ पर
(C) ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा‘
(D) ‘इतिहास और आलोचना‘ पर
प्रश्न #26. नामवर सिंह को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) ‘हंस‘ के
(B) ‘सरस्वती‘ के
(C) ‘वागर्थ‘ के
(D) ‘आलोचना‘ (त्रैमासिक)
Pragit Aur Samaj Objective Question Answer | Bihar Board
प्रश्न #27. ‘कामायनी‘ के कवि हैं-
(A) पंत
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) महादेवी वर्मा
(D) निराला
प्रश्न #28. ‘लिरिक‘ का पर्याय है-
(A) प्रगीत
(B) कथा
(C) जीवनी
(D) कल्पना
✅ Answer Key
1.(C) 2.(B) 3.(C) 4.(C) 5.(A) 6.(C) 7.(B) 8.(A) 9.(B) 10.(C) 11.(A) 12.(C) 13.(D) 14.(B) 15.(C) 16.(D) 17.(D) 18.(D) 19.(A) 20.(A) 21.(B) 22.(D) 23.(C) 24.(B) 25.(A) 26.(D) 27.(B) 28.(A)
कक्षा 12वीं हिंदी #9 – प्रगीत और समाज | Pragit Aur Samaj Objective Question 2026 का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें📘 Class 12 Hindi Objective Question
✍ गद्यखंड (Prose Section)
| # | गद्यखंड |
|---|---|
| 1 | बातचीत |
| 2 | उसने कहा था |
| 3 | संपूर्ण क्रांति |
| 4 | अर्धनारीश्वर |
| 5 | रोज (कहानी) |
| 6 | एक लेख और एक पत्र |
| 7 | ओ सदानीरा |
| 8 | सिपाही की माँ |
| 9 | प्रगीत और समाज |
| 10 | जूठन |
| 11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
| 12 | तिरिछ |
| 13 | शिक्षा |






