
Class 12th Hindi Chapter 7 – ओ सदानीरा (O Sadanira) के महत्वपूर्ण Objective Questions और Answers
Class 12th Hindi Chapter 7 “ओ सदानीरा” (O Sadanira Objective Questions) के महत्वपूर्ण MCQs यहाँ दिए गए है। यहाँ हमने इस कहानी के सभी महत्वपूर्ण Objective Questions और उनके सही उत्तर पोस्ट के अंत दिए हैं। यह पोस्ट विशेष रूप से Bihar Board के विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए बनाई गई है। आप इसे पढ़कर अपने बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं।
O Sadanira Objective Questions For Bihar Board
प्रश्न #1. निम्नलिखित में कौन–सी रचना जगदीशचंद्र माथुर की है?
(A) सिपाही की माँ
(B) जूठन
(C) ओ सदानीरा
(D) तिरछी
प्रश्न #2. ‘ओ सदानीरा‘ शीर्षक पाठ किस विधा के अन्तर्गत आता है?
(A) निबन्ध
(B) कहानी
(C) कविता
(D) नाटक
प्रश्न #3. जगदीशचंद्र माथुर मूलतः क्या थे?
(A) निबन्धकार
(B) कहानीकार
(C) नाटककार
(D) उपन्यासकार
प्रश्न #4. ‘ओ सदानीरा‘ निबन्ध बिहार के किस क्षेत्रों की संस्कृति पर लिखी गई है?
(A) सारण
(B) तिरहुत
(C) मिथिला
(D) चंपारण
प्रश्न #5. चम्पारण क्षेत्रों में बाढ़ का मुख्य कारण क्या है?
(A) जंगलों का कटना
(B) नदियों की अधिकता
(C) नदियों की तीव्रधारा
(D) इनमें से कोई नहीं
O Sadanira Objective Questions
प्रश्न #6. माथुर जी किस राज्य के शिक्षा सचिव नियुक्त हुए?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश
प्रश्न #7. बारहवीं सदी से लगभग तीन सौ वर्ष बाद तक किस वंश का शासन था?
(A) मौर्य वंश
(B) चालुक्य वंश
(C) गुप्त वंश
(D) कर्णाट वंश
प्रश्न #8. अंग्रेज ठेकेदारों ने किस चीज की खेती का विस्तार किया?
(A) दलहन
(B) नील
(C) गेहूं
(D) तिलहन
प्रश्न #9. राजा हरिसिंह देव को गयासुद्दीन तुगलक का सामना कब करना पड़ा?
(A) 1225 ई. में
(B) 1250 ई. में
(C) 1325 ई. में
(D) 1350 ई. में
Class 12 Hindi | Chapter #7. O Sadanira Objective Questions
प्रश्न #10. धाँगड़ों को नील की खेती के सिलसिले में कब लाया गया?
(A) 18वीं शताब्दी के अन्त में
(B) 17वीं शताब्दी के अन्त में
(C) 19वीं शताब्दी के अन्त में
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #11. पुंडलीक जी कौन थे?
(A) गाँव के मुखिया
(B) शिक्षक
(C) चिकित्सक
(D) राजनीतिक नेता
प्रश्न #12. निम्नलिखित में से कौन–सा नाटक जगदीशचंद्र माथुर रचित है?
(A) विद्याप्रदक्षिणा
(B) आधे–अधूरे
(C) कोणार्क
(D) ओ मेरे मन
O Sadanira Objective Questions Answer For Bihar Board
प्रश्न #13. निम्नलिखित में से कौन–सी उपाधि माथुर जी को मिली?
(A) विद्या प्रदक्षिणा
(B) विद्या वारिधि
(C) विद्या कामिनी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #14. माथुर जी को भितिहरवा पहुँचने पर कौन मिले?
(A) गाँधी जी
(B) गोखले जी
(C) पुंडलीक जी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #15. पुंडलीक जी ने निर्भिकता किससे सीखी?
(A) गोखले जी से
(B) गाँधी जी से
(C) कृपलानी जी से
(D) इनमें किसी से नहीं
Class 12th Hindi | O Sadanira Objective Questions – Bihar Board Exam
प्रश्न #16. कर्णाट वंश के राजा हरिसिंह को किसका मुकाबला करना पड़ा?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) नादिरशाह
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
प्रश्न #17. चम्पारण में धाँगड़ कहाँ से आए?
(A) राँची
(B) जमेशदपुर
(C) छोटानागपुर
(D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न #18. गाँधीजी चम्पारण में कब आए?
(A) अप्रैल 1918 में
(B) अप्रैल 1920 में
(C) 20 जून 1917 में
(D) अप्रैल 1917 में
प्रश्न #19. ‘तीनकठिया‘ प्रथा का संबंध है–
(A) ईख से
(B) तम्बाकू से
(C) मसाला से
(D) नील से
O Sadanira Objective Questions | 34 MCQs For Bihar Board
प्रश्न #20. पंडई नदी कहाँ तक जाती है?
(A) भिखनाथोरी
(B) बगहा
(C) रामनगर
(D) भितिहरवा
प्रश्न #21. बराज कहाँ बन रहा था?
(A) बेलगाँव
(B) भितिहरवा में
(C) अमोलवा में
(D) भैंसालोटन में
प्रश्न #22. आम्रपाली (अम्बपाली) ने तथागत को क्या सौंपा था?
(A) कदलीवन
(B) आम्रवन
(C) दस हजार स्वर्णमुद्राएँ
(D) अपना भवन
O Sadanira Objective Questions / PDF / Notes For Bihar Board
प्रश्न #23. मठ के महंत ने गाँधीजी को कहाँ शरण दी?
(A) जामुन के पेड़ के नीचे
(B) अपने मठ में
(C) एक झोपड़ी में
(D) महुआ के पेड़ के नीचे
प्रश्न #24. जगदीशचंद्र माथुर का जन्म हुआ था–
(A) 16 जुलाई 1917 को
(B) 16 जुलाई 1918 को
(C) 17 अगस्त 1917 को
(D) 20 सितंबर 1917 को
प्रश्न #25. ‘वैशाली महोत्सव‘ का बीजारोपण किया–
(A) ‘अज्ञेय‘ ने
(B) जगदीशचन्द्र माथुर ने
(C) श्री कृष्ण सिंह ने
(D) अशोक वाजपेयी ने
प्रश्न #26. कौन–सी कृति माथुर जी की नहीं है?
(A) मेरी बाँसुरी
(B) बंदी
(C) रेशमी टाई
(D) कौन–सी कृति माथुर जी की है?
O Sadanira Objective Questions | Board Exam Preparation
प्रश्न #27. ‘बोलते क्षण‘ किस साहित्यिक विधा की कृति है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) संस्मरण
(D) आलोचना
प्रश्न #28. ‘ओ सदानीरा‘ किसको निमित्त बनाकर लिखा गया है?
(A) गंगा
(B) गंडक
(C) यमुना
(D) महानदी
प्रश्न #29. ‘थारन‘ शब्द किस शब्द से विकसित है?
(A) थल
(B) थार
(C) स्थल
(D) स्थान

प्रश्न #30. ‘ओ मेरे सपने‘ क्या है?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) खंडकाव्य
(D) नाटक
O Sadanira Objective Questions & Answer For Class 12th Hindi
प्रश्न #31. गौतम बुद्ध का आविर्भाव कब हुआ था?
(A) दो हजार वर्ष पहले
(B) ढाई हजार वर्ष पहले
(C) तीन हजार वर्ष पहले
(D) पाँच सौ वर्ष पहले
प्रश्न #32. ‘ओ सदानीरा‘ के लेखक हैं–
(A) जगदीशचंद्र माथुर
(B) लक्ष्मीनारायण लाल
(C) लक्ष्मी नारायण मिश्र
(D) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न #33. ‘कोणार्क‘ के नाटककार कौन हैं?
(A) जयशंकर प्रसाद
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) हरेकृष्ण प्रेमी
(D) मैथिलीशरण गुप्त
प्रश्न #34. ‘दस तस्वीरें‘ के रचनाकार कौन हैं?
(A) रामवृक्ष बेनीपुरी
(B) जगदीशचंद्र माथुर
(C) देवेन्द्र सत्यार्थी
(D) महादेवी वर्मा
O Sadanira Objective Questions – Answer Key :
1 (C) 2 (A) 3 (C) 4 (D) 5 (A) 6 (A) 7 (D) 8 (B) 9 (C)
10 (A) 11 (B) 12 (C) 13 (B) 14 (C) 15 (B) 16 (A) 17 (C) 18 (D) 19 (D) 20 (A) 21 (D) 22 (B) 23 (D) 24 (A) 25 (B) 26 (C) 27 (A) 28 (B) 29 (B) 30 (D) 31 (B) 32 (A) 33 (B) 34 (B)
Class 12th Hindi Chapter 7 – ओ सदानीरा (O Sadanira) Objective Questions का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें





