
Nakhun Kyon Badhate Hain ) Class 10th Hindi Objective Question Bihar Board
नाखून क्यों बढ़ते हैं Objective Questions (Vish Ke Dant Objective Questions) Class 10th Hindi Objective Question नाखून क्यों बढ़ते हैं गोधूलि भाग 2 यहाँ पर दिया गया है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा (Matric Board Exam 2025) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है तो अगर आप लोग बिहार बोर्ड के छात्र हैं तो दिए गए प्रश्न को आप अच्छी तरह से जरूर पढ़ें । इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े । Kanak Ki PathShala
Results
#1. नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं ?
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
#2. द्विवेदीजी ने निर्लज्ज अपराधी’ किसे कहा है ?
(A) नाखून के
#3. कामसूत्र’ किसकी रचना है ?
(C) वात्स्यायन की
#4. ‘सिक्थक’ का अर्थ होता है ?
(D) मोम
#5. “महाभारत ” क्या है ?
(D) पुराण
#6. किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?
(A) गौड़ देश
#7. कौन छोटे नखों को पसंद करते थे ?
(A) दाक्षिणात्य
#8. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कब हुआ ?
(B) 1907 ई. में
#9. हजारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म कहाँ हुआ ?
(C) बलिया, उत्तरप्रदेश
#10. कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती है ?
(B) बदरियाँ
#11. ‘देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?
(C) इन्द्र
#12. “नख’ किसका प्रतीक है ?
(B) पशुता का
#13. “पृथ्वीराज रासो ” किनका संपादन है ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
#14. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से हजारी प्रसाद द्विवेदी को कौन-सी उपाधि दी गई ?
(D) ज्योतिषाचार्य
#15. हजारी प्रसाद द्विवेदी कब ‘पद्मभूषण’ की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
(B) 1957 ई० में
#16. “अशोक के फूल ” किसकी रचना है ?
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
#17. हजारी प्रसाद द्विवेदी की मृत्यु कब और कहाँ हुई ?
(A) 1979, दिल्ली
#18. नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?
(A) कामसूत्र में
#19. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने डी. लिट्. की उपाधि किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की ?
(B) लखनऊ वि.वि. से
#20. कहानी में चन्द्रकार, त्रिकोण, दंतुल वर्तुलाकार आकृतियों का संबंध मानव के किस अंग से है ?
(A) नख से
#21. अलक्तक का अर्थ क्या होता है ?
(B) आलता
#22. द्विवेदीजी को “साहित्य अकादमी पुरस्कार ” किस रचना पर मिला था ?
(B) आलोक पर्व पर
#23. प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?
(B) नाखून
#24. आर्यों के पास क्या था ?
(D) इनमें से सभी
#25. “सब पुराने अच्छे नहीं होते और सब नए खराब नहीं होते ”ऐसा किसने कहा था ?
(B) कालिदास ने
#26. नखधर मनुष्य आज किस पर भरोसा कर रहा है ?
(C) एटम बम पर
#27. मनुष्य की मनुष्यता यही है कि वह सबके दुख-सुख को सहानुभूति के साथ देखता है। यह तथ्य किसका है ?
(B) गौतम बुद्ध का
#28. ‘नाखून क्यों बढ़ते हैं’ के निंबधकार कौन हैं ? (A) गुलाब राय (B) शांति प्रिय द्विवेदी (B) प्रतापनारायण मिश्र (D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
#29. आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी ने साहित्य की किस विधा में लेखन नहीं है ?
(C) कहानी
#30. कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है ?
(B) माटी की मूरतें
#31. हिरोशिमा कहाँ है ?
(D) जापान में
#32. कौन छोटे नखों को पसंद करते थे ?
(A) दक्षिणात्य
#33. नाखून क्यों बढ़ते हैं किस प्रकार का निबंध है ?
(A) ललित निबंध
#34. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?
(C) इन्द्र का वज्र
#35. लेखक के अनुसार मनुष्य के नाखून किसके जीवंत प्रतीक हैं ?
(C) पाशवी वृत्ति के
#36. सहजात वृत्तियाँ किसे कहते हैं ?
(B) अनजान स्मृतियों को