
Class 12 Hindi - Ek Lekh Aur Ek Patra Objective Question (एक लेख और एक पत्र)
हिन्दी – गद्य खंड, अध्याय 6: एक लेख और एक पत्र (Ek Lekh Aur Ek Patra) Class 12 Hindi का एक महत्वपूर्ण पाठ हैं । इस पोस्ट में हम आपको Ek Lekh Aur Ek Patra Objective Question के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दे रहे हैं। यह MCQsपरीक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण है। ऐसे ही MCQs /PDFs और Notes, Kanak Ki PathShala पर उपलब्ध है।
Ek Lekh Aur Ek Patra Objective Answer
प्रश्न #1. ‘एक‘लेख और एक पत्र‘ के रचनाकार कौन हैं?
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) भगत सिंह
(D) रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न #2. भगत सिंह के पिता सरदार किशन सिंह तथा चाचा अजीत सिंह किसके सहयोगी थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) विपिन चन्द्र पाल
(D) इनमें किसी के नहीं
प्रश्न #3. भगत सिंह ने अपने नेतृत्व में पंजाब में ‘नौजवान भारत सभा‘ का गठन कब किया?
(A) 1923 ई. में
(B) 1924 ई. में
(C) 1925 ई. में
(D) 1926 ई. में
प्रश्न #4. भगत सिंह ने चन्द्रशेखर ‘आजाद‘ के साथ मिलकर किस संघ का गठन किया?
(A) स्वराज्य पार्टी
(B) स्वतंत्र पार्टी
(C) हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातांत्रिक पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ek Lekh Aur Ek Patra Objective
प्रश्न #5. भगत सिंह किस उम्र में क्रांतिकारी गतिविधियों में शामिल हुए?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
प्रश्न #6. भगत सिंह को काँग्रेस तथा महात्मा गाँधी से मोहभंग कब हुआ?
(A) 1920 ई. में
(B) 1921 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1923 ई. में
प्रश्न #7. 1914 ई. में भगत सिंह किस पार्टी की ओर आकर्षित हुए?
(A) नेशनल पार्टी
(B) राष्ट्रवादी पार्टी
(C) स्वतंत्र पार्टी
(D) गदर पार्टी
प्रश्न #8. चौरीचौरा कांड कब हुआ?
(A) 1920 ई. में
(B) 1921 ई. में
(C) 1922 ई. में
(D) 1924 ई. में
Ek Lekh Aur Ek Patra Objective PDF
प्रश्न #9. कौन-सा निबन्ध भगत सिंह का लिखा हुआ नहीं है?
(A) बम का दर्शन
(B) युवक
(C) परिवेश
(D) विद्यार्थी और राजनीति
प्रश्न #10. भगत सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी द्वारा निकाली जानेवाली किस पत्रिका से जुड़े ?
(A) प्रताप
(B) दिनमान
(C) संघर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #11. भगत सिंह के हृदय में किस भावना का कोई स्थान नहीं था?
(A) लोभ
(B) प्रेम
(C) क्रोध
(D) अहंकार
प्रश्न #12. भगत सिंह किसे घृणित तथा कायरतापूर्ण मानते थे?
(A) देश की सेवा
(B) देश से भागना
(C) आत्महत्या
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #13. सन् 1926 में भगत सिंह ने किस दल का गठन किया?
(A) नवयुवक संघ
(B) नौजवान भारत सभा
(C) नवयुवक भारत सभा
(D) नौजवान कारावास सभा
Ek Lekh Aur Ek Patra Objective | 29 MCQs
प्रश्न #14. भगत सिंह को अपने लिए सजा के सम्बन्ध में क्या विश्वास था?
(A) क्षमा का
(B) नम्र व्यवहार का
(C) मृत्युदण्ड का
(D) आजीवन कारावास का
प्रश्न #15. प्रिंस क्रोपोटकिन कौन था?
(A) अर्थशास्त्र का विद्वान
(B) राजनीतिशास्त्र का विद्वान
(C) समाजशास्त्र का विद्वान
(D) इतिहास का विद्वान
प्रश्न #16. भगत सिंह को फ्राँसी दी गई-
(A) 23 मार्च 1931 को
(B) 24 मार्च 1931 को
(C) 25 मार्च 1932 को
(D) 22 मार्च 1931 को
प्रश्न #17. ‘एक लेख और एक पत्र‘ के रचनाकार हैं-
(A) भगत सिंह
(B) सुखदेव
(C) राजगुरु
(D) चन्द्रशेखर आजाद
प्रश्न #18. भगत सिंह ने अपने मित्रों के साथ केन्द्रीय असेंबली में बम कब फेंका था?
(A) 10 अप्रैल, 1929 को
(B) 8 अप्रैल, 1929 को
(C) 16 अप्रैल, 1929 को
(D) 18 अप्रैल, 1930 को
प्रश्न #19. ‘प्रताप‘ के संस्थापक संपादक कौन थे?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) भारतेंन्दु हरिश्चन्द्र
प्रश्न #20. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 28 सितंबर 1907 को
(B) 22 अक्टूबर 1908 को
(C) 23 मार्च 1910 को
(D) 27 सितंबर 1909 को
प्रश्न #21. भगत सिंह के चाचा का नाम था-
(A) सुप्रीत सिंह
(B) अजीत सिंह
(C) गुरप्रीत सिंह
(D) रणजीत सिंह
Class 12th Hindi #6. Ek Lekh Aur Ek Patra Objective For Bihar Board Exam
प्रश्न #22. ‘विद्यार्थी और राजनीति‘ शीर्षक निबंध किसका लिखा हुआ है?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) गुलाब राय
(C) भगत सिंह
(D) दिनकर
प्रश्न #23. ‘मतवाला‘ पत्रिका कहाँ से निकलती थी?
(A) कानपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) कलकत्ता
प्रश्न #24. भगत सिंह प्रभावित थे-
(A) महात्मा गाँधी से
(B) कार्ल मार्क्स से
(C) फ्रायड से
(D) एकडलर से
Class 12 Hindi – Ek Lekh Aur Ek Patra Objective Answer For Bihar Board

प्रश्न #25. ‘मैं नास्तिक क्यों हूँ‘ यह किसका लेख है?
(A) भगत सिंह का
(B) चंद्रशेखर आजाद का
(C) सुखदेव का
(D) खुदीराम बोस का
Ek Lekh Aur Ek Patra Objective | PDF/Notes 2026
प्रश्न #26. ‘बंदी जीवन‘ किसकी कृति है?
(A) रवींद्रनाथ ठाकुर की
(B) माइकेल मधुसूदन की
(C) शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की
(D) शचिंद्रनाथ सान्याल की
प्रश्न #27. भगत सिंह ने यह पत्र किसको लिखा था?
(A) बापू को
(B) नेहरू को
(C) सुखदेव को
(D) राजगुरु को
Class 12th Hindi Chpater #6 – Ek Lekh Aur Ek Patra Objective Answer – Bihar Board
प्रश्न #28. कुलबीर सिंह और कुलतार सिंह भगत सिंह के कौन थे?
(A) चाचा
(B) मामा
(C) भाई
(D) दोस्त
प्रश्न #29. गणेश शंकर विद्यार्थी किस पत्र का संपादन करते थे?
(A) मर्यादा
(B) जूठन
(C) कर्मवीर
(D) प्रताप
1. (C) 2. (B) 3. (D) 4. (C) 5. (B) 6. (B) 7. (D) 8. (C) 9. (C) 10. (A) 11. (B) 12. (C) 13. (B) 14. (C) 15. (A) 16. (A) 17. (A) 18. (B) 19. (A) 20. (A) 21. (B) 22. (C) 23. (D) 24. (B) 25. (A) 26. (D) 27. (C) 28. (C) 29. (D)
Class 12 Hindi Chapter 6 – एक लेख और एक पत्र (भगत सिंह) का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें





