
Important 36 MCQs of Batchit Objective Question Hindi Class 12 Bihar Board Exam 2026
In this post, we’ve provided the most important 36 MCQs and their answer key for Batchit Objective Question Class 12 Bihar Board 2026, which will enhance your preparation.
बातचीत निबंध के लेखक परिचय :
बालकृष्ण भट्ट – हिंदी निबंध साहित्य के प्रमुख निबंधकार
बालकृष्ण भट्ट हिंदी निबंध साहित्य के प्रमुख निबंधकार हैं। उनके निबंध सरल, स्वाभाविक और सहज शैली में लिखे गए हैं।
Balakrishna Bhatt is a significant figure in Hindi essay literature. His essays are characterized by their simplicity, naturalness, and fluid style.
‘बातचीत’ निबंध का महत्व :
The essay ‘Baatcheet’ emphasizes the significance of dialogue.
It illustrates how proper and straightforward conversation can lighten a person’s heart.
उनका निबंध ‘बातचीत’ संवाद की महत्ता को स्पष्ट करता है। यह निबंध दर्शाता है कि सही और सरल बातचीत से मनुष्य का हृदय हल्का होता है।
बातचीत केवल जानकारी साझा करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह आपसी आत्मीयता और समझ को भी बढ़ाती है। यही कारण है कि इसे हिंदी निबंध साहित्य में विशेष स्थान प्राप्त है।
विद्यार्थियों के लिए संदेश :
This essay aids students in grasping the art of dialogue and understanding the value of effective communication.
1. बालकृष्ण भट्ट की रचना निम्न में से कौन है?
(A) बातचीत
(B) युटन
(C) खेल
(D) संगीत
2. बातचीत के जरिए भाप बनकर क्या बाहर निकल जाता है?
(A) ईर्ष्या
(B) द्वेष
(C) संवाद या ऊर्जा
(D) क्लेश
3. बालकृष्ण भट्ट की माता का क्या नाम है?
(A) सावित्री देवी
(B) पार्वती देवी
(C) राधिका देवी
(D) उर्मिला देवी
4. निबंध लेखन की दृष्टि से भारतेंदु युग कैसा था?
(A) उर्वर
(B) अनुपयोगी
(C) प्रगतिशील
(D) प्रतिगामी
5. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार जो कुछ मवाद या धुआँ जमा रहता है, वह भाप बनकर निकल पड़ता है। कैसे?
(A) बहस करके
(B) झगड़ा करके
(C) बातचीत के जरिए
(D) हँसने से
6. ‘जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) मोहन राकेश
प्रश्न #7. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था?
(A) बेनी प्रसाद भट्ट
(B) तेनी प्रसाद भट्ट
(C) देवी प्रसाद भट्ट
(D) सैनी प्रसाद भट्ट
8. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) देवकी नंदन खत्री
(D) भारत सिंह
9. बालकृष्ण भट्ट की रचना बातचीत क्या है?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) यात्रा संस्मरण
(D) ललित निबंध
10. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार हैं?
(A) प्रसाद युग
(B) भारतेंदु युग
(C) द्विवेदी युग
(D) स्वातंत्र्योत्तर युग
प्रश्न #11. मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना (B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना
12. संवाद में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) धाराप्रवाह भाषा
13. बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था –
(A) 23 जून, 1884 को
(B) 23 जून, 1844 को
(C) 20 जुलाई, 1902 को
(D) 18 सितंबर, 1834 को
14. ‘संयोगिता स्वयंवर’ किसकी रचना है?
(A) बालकृष्ण भट्ट
(B) श्रीनिवास दास
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) प्रताप नारायण मिश्र
15. बातचीत शीर्षक निबंध के अनुसार – रस का समुद्र किसकी बातचीत में उमड़ा चला आता है?
(A) दो हम सहेलियों की बातचीत में
(B) दो पुरुषों की बातचीत में
(C) दो बच्चों की बातचीत में
(D) चार मित्रों की बातचीत में
16. वाद-विवाद संवाद क्या है?
(A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक
(B) कविता संग्रह
(C) कहानी संग्रह
(D) नाट्य संग्रह
17. बालकृष्ण भट्ट ने कौन-सा मासिक पत्र निकाला था?
(A) प्रताप
(B) कर्मवीर
(C) हिंदी प्रदीप
(D) ज्योतिषी
18. ‘बातचीत’ किस विधा की रचना है?
(A) आलोचना
(B) गीत
(C) शोध
(D) निबंध
19. रॉबिन्सन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सुनी?
(A) फ्राइडे के
(B) संडे के
(C) एडिसन के
(D) स्टील के
20. ‘बातचीत निबंध ‘ शीर्षक के निबंधकार –
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन राकेश
(C) बालकृष्ण भट्ट
(D) बालकृष्ण भट्ट
21. बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
22. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ किन लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
23. बालकृष्ण भट्ट का निवास-स्थान कहाँ-कहाँ था?
(A) लखनऊ, उत्तरप्रदेश
(B) इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश
(C) कानपुर, उत्तरप्रदेश
(D) वाराणसी, उत्तरप्रदेश
Batchit कहानी का सारांश Class 12 Bihar Board 202624. बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) माधुरी (B) हिंदी (C) हिंदी प्रदीप (D) पंजाब केसरी
25. बालकृष्ण भट्ट ‘हिंदी प्रदीप’ नामक मासिक पत्रिका निकालना कब प्रारंभ किया?
(A) 1877
(B) 1888
(C) 1894
(D) 1894
प्रश्न #26. बालकृष्ण भट्ट के पिता पेशे से क्या थे?
(A) चिकित्सक (B) व्यापारी (C) शिक्षक (D) समाजसेवी
27. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट द्वारा रचित है?
(A) मैला आँचल
(B) गोदान
(C) सौ अजान एक सुजान
(D) अंतराल
28. नाटक के प्रारम्भ में होनेवाले मंगल पाठ को क्या कहा जाता है?
(A) भजन
(B) नांदी पाठ
(C) मंगलाचरण
(D) आरती
प्रश्न #29. रॉबिन्सन क्रूसो को कब तक मनुष्य का मुख देखने को नहीं मिला?
(A) 10 वर्ष तक
(B) 12 वर्ष तक
(C) 16 वर्ष तक
(D) 18 वर्ष तक
प्रश्न #30. ‘बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है।’ यह किसने कहा?
(A) एडीसन (B) बेन जानसन (C) स्पेंसर (D) मिल्टन
Batchit Objective Question (36 MCQs) in Hindi
प्रश्न #31. ‘असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है।’ यह किसका मत है?
(A) एडीसन
(B) बेन जानसन
(C) मिल्टन
(D) स्पेंसर
प्रश्न #32. एडीसन के अनुसार असल बातचीत कितने लोगों के बीच हो सकती है?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
Batchit Objective Questions | Watch Video on Youtube
प्रश्न #33. बातचीत से मन किस प्रकार का हो जाता है?
(A) क्रोधपूर्ण
(B) भारी और बोझिल
(C) हल्का और स्वच्छ
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #34. किसके न होने से सृष्टि गूँगी प्रतीत होती है?
(A) श्रवणशक्ति
(B) वाक्शक्ति
(C) दिव्यशक्ति
(D) स्मरणशक्ति
प्रश्न #35. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ कहाँ के लोगों में सर्वाधिक प्रचलित है?
(A) अफ्रीका के
(B) भारत के
(C) यूरोप के
(D) कनाडा के
प्रश्न #36. बालकृष्ण किस काल के रचनाकार हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
Answer Key – Batchit Objective Question Class 12 | Bihar Board 2026
1 (A) बातचीत, 2 (C) संवाद या ऊर्जा, 3 (B) पार्वती देवी, 4 (A) उर्वर, 5 (C) बातचीत के जरिए, 6 (C) बालकृष्ण भट्ट, 7 (A) बेनी प्रसाद भट्ट, 8 (B) बालकृष्ण भट्ट, 9 (B) निबंध, 10 (B) भारतेंदु युग, 11 (D) अवाक् होकर अपने से बातचीत करना, 12 (C) आत्मीयता, 13 (B) 23 जून 1844, 14 (B) श्रीनिवास दास, 15 (A) दो हम सहेलियों की बातचीत में, 16 (A) आलोचनात्मक निबंधों की पुस्तक, 17 (C) हिंदी प्रदीप, 18 (D) निबंध, 19 (A) फ्राइडे के, 20 (C) बालकृष्ण भट्ट, 21 (A) बातचीत की शैली, 22 (C) यूरोप के, 23 (B) इलाहाबाद उत्तरप्रदेश, 24 (C) हिंदी प्रदीप, 25 (A) 1877, 26 (B) व्यापारी, 27 (C) सौ अजान एक सुजान, 28 (B) नांदी पाठ, 29 (C) 16 वर्ष तक, 30 (B) बेन जानसन, 31 (A) एडीसन, 32 (A) दो, 33 (C) हल्का और स्वच्छ, 34 (B) वाक्शक्ति, 35 (C) यूरोप के, 36 (D) आधुनिक काल
यदि आप कोई सुझाव देना चाहते है तो कमैंट्स में बताये, आपका फीडबैक हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
📘 Class 12 Hindi Objective Question
✍ गद्यखंड (Prose Section)
| # | गद्यखंड |
|---|---|
| 1 | बातचीत |
| 2 | उसने कहा था |
| 3 | संपूर्ण क्रांति |
| 4 | अर्धनारीश्वर |
| 5 | रोज (कहानी) |
| 6 | एक लेख और एक पत्र |
| 7 | ओ सदानीरा |
| 8 | सिपाही की माँ |
| 9 | प्रगीत और समाज |
| 10 | जूठन |
| 11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
| 12 | तिरिछ |
| 13 | शिक्षा |






