
Class 10th Hindi Chapter 2 Vish Ke Dant Objective Questions Kanak Ki PathShala
Bihar Board Class 10th Hindi Chapter 2 विष के दाँत (Vish Ke Dant Objective Questions : Class 10 Hindi) के अध्याय विष के दाँत के सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न और उत्तर। Bihar Board Matric Exam 2026 की तैयारी के लिए पढ़ें और अच्छे अंक प्राप्त करें।
विष के दाँत MCQs | Vish Ke Dant Objective Questions Class 10 Hindi Objective 2026
Results
#1. विष के दांत’ शीर्षक कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(D) नलिन विलोचन शर्मा
#2. गिरधरलाल कौन है ?
(B) मदन का पिता
#3. मदन ने काशू के कितने दाँत तोड़ डाले ?
(C) 2
#4. नलिन विलोचन शर्मा के माताजी का क्या नाम था ?
(C) रत्नावती शर्मा
#5. नलिन विलोचन शर्मा के कहानियों में किसके तत्व समग्रता से उभरकर आए
(B) मनोवैज्ञानिकता का
#6. 6. मोटरकार को किससे खतरा हो सकता था ?
(C) खोखा से
#7. खोखा-खोखी किस भाषा का शब्द है ?
(C) बांग्ला का
#8. “ऐसे ही लड़के आगे चलकर गुण्डे, चोर, डाकू बनते हैं।” यह पंक्ति कहानी के किस पात्र ने कही है?
(C) सेन साहब
#9. खोखा खोखी का अर्थ हैं
(A) बच्चा-बच्ची
#10. खोखा का क्या नाम है ?
(C) काशू
#11. विष के दाँत कैसी कहानी है ?
(D) मनोवैज्ञानिक
#12. सेन साहब अपने पुत्र को बनाना चाहते थे
(A) बिजनेसमैन या इंजीनियर
#13. मदन अक्सर किसके हाथों से पिटता था ?
(D) पिता
#14. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
(A) पंडित रामावतार शर्मा
#15. सेन साहब ने किसे खूब फटकार लगाई ?
(A) गिरधरलाल को
#16. ‘विष के दाँत’ कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती हैं?
(C) मध्यम वर्ग को
#17. काशू मदन के साथ किस खेल में शरीक होना चाहता था ?
(D) लट्टू के खेल में
#18. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐठकर रह गए?
(A) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से
#19. मदन की उम्र क्या थी ?
(A) 5 से 6 साल
#20. मदन किसका पुत्र था ?
(B) गिरधर
#21. नलिन विलोचन शर्मा पटना विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष कब बने?
(D) सन् 1959 ई. में
#22. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कब हुआ ?
(B) 18 फरवरी, 1916
#23. नलिन विलोचन शर्मा की मृत्यु कब हुई ?
(A) 12 सितम्बर, 1961
#24. नलिन विलोचन शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?
(C) बदरघाट, पटना
#25. दृष्टिकोण किनकी रचना है ?
(B) नलिन विलोचन शर्मा
#26. ‘लड़कियाँ क्या हैं, कठपुतलियाँ है’ किसे इस बात पर गर्व है?
(D) माता-पिता को
#27. कौओं की जमात में शामिल होने के लिए कौन ललक गया?
(B) हंस
#28. किसके अनुसार सेनों ने सिद्धांतों को भी बदल लिया था ?
(B) खोखा के अनुसार
#29. सेन साहब की कितनी लड़कियों थी ?
(C) 5
#30. शोफर शब्द का अर्थ है
(D) ड्राइवर
यदि इस पोस्ट Vish Ke Dant Objective Questions से जुड़ी कोई भी बात आपके मन में हो तो कमेंट में जरूर लिखें। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद
📌 Related Posts / Study Material Links
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Questions, Notes (Bihar Board 2026)
- विष के दाँत MCQs | Vish Ke Dant Objective Questions | Free MCQs PDF 2026
- बहादुर कहानी का सारांश, Notes – Class 10th Hindi Bihar Board Free PDF
- दही वाली मंगग्मा Objective Question | 10th Bihar Board Free PDF
- ढहते विश्वास Objective Questions | Class 10 Hindi Varnika Part 2 | Free PDF
- बहादुर कहानी का सारांश – Important Notes Class 10th Hindi
- माँ कहानी Objective Question, Class 10th Hindi Important MCQs, PDF
- नगर कहानी Objective Questions 2026 (PDF) ∣ Class 10 Hindi Important MCQs
📲 Join Kanak Ki PathShala Community
🎓 Free Study Materials, Notes & Test Updates







