
कक्षा 12 हिंदी पाठ शिक्षा – जे. कृष्णमूर्ति | Shiksha Objective Questions और Answers 2026 PDF
Class 12 Hindi – Bihar Board 13. शिक्षा – जे० कृष्णमूर्ति | Shiksha Objective Question यहाँ दिए गए है । Shiksha Objective Question PDF Free Download करें और परीक्षा की तैयारी आसान बनाये । Kanak Ki PathShala पर Class 12 के सभी विषयों की Objective Questions / Notes / PDFs मिल जायेगा। यहाँ आप फ्री में ऑनलाइन टेस्ट भी दे सकते है।
शिक्षा – जे. कृष्णमूर्ति | Shiksha Objective Question
प्रश्न #1. जे. कृष्णमूर्ति की इनमें से कौन सी रचना है?
(A) रोज
(B) बातचीत
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
प्रश्न #2. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) उत्तरप्रदेश में
(B) आन्ध्रप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) कर्नाटक में
प्रश्न #3. माँ की मृत्यु के समय जे. कृष्णमूर्ति कितने वर्ष के थे?
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 15 वर्ष
(D) 20 वर्ष
Shiksha Objective Question | Model Paper Question
प्रश्न #4. जे. कृष्णमूर्ति की ‘शिक्षा‘ कृति क्या है?
(A) शिक्षाशास्त्र
(B) संभाषण
(C) निबंध
(D) आत्मकथा
प्रश्न #5. जे. कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या था?
(A) जयंत कृष्णमूर्ति
(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(C) जफर कृष्णमूर्ति
(D) जगदीप कृष्णमूर्ति
प्रश्न #6. जे. कृष्णमूर्ति के संबंध में कौन-सा तथ्य सही है?
(A) वे प्रायः लिखते थे
(B) वे उपन्यासकार थे
(C) वे प्रसिद्ध नाटककार थे
(D) वे प्रायः बोलते थे, संभाषण करते थे
Shiksha Objective Question For Bihar Board
प्रश्न #7. ‘शिक्षा‘ पाठ के रचयिता कौन हैं?
(A) महात्मा गाँधी
(B) विनोबा भावे
(C) जगदीशचंद्र माथुर
(D) जे. कृष्णमूर्ति
प्रश्न #8. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म किस राज्य में हुआ था?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) राजस्थान में
(D) उड़ीसा में
प्रश्न #9. लोडबेटर किनमें ‘विश्व शिक्षक‘ के रूप देखते थे?
(A) राधाकृष्णन में
(B) राजेन्द्र प्रसाद में
(C) जे. कृष्णमूर्ति में
(D) महात्मा गाँधी में
Shiksha Objective Question Answer
प्रश्न #10. जे. कृष्णमूर्ति की किस विषय पर लेखन कार्य करते थे?
(A) अध्यात्म
(B) अर्थशास्त्र
(C) राजनीति
(D) समाजशास्त्र
प्रश्न #11. जे. कृष्णमूर्ति के अनुसार, सम्पूर्ण विश्व किस ओर अग्रसर है?
(A) विकास की ओर
(B) नाश की ओर
(C) प्रसिस्पर्द्धा की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #12. ‘द फर्स्ट एंड लास्ट फ्रीडम‘ किसकी कृति है?
(A) मलयज की
(B) मोहन राकेश की
(C) जे. कृष्णमूर्ति की
(D) अब्दुल कलाम आजाद की
प्रश्न #13. साम्यवादी किससे लड़ रहा है?
(A) समाजवादी से
(B) पूँजीपति से
(C) सत्तावादी से
(D) इनमें से कोई नहीं
Shiksha Objective Question | MCQs PDF
प्रश्न #14. जे. कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 12 मई 1895 को
(B) 18 जून 1892 को
(C) 23 मई 1898 को
(D) 15 जुलाई 1899 को
प्रश्न #15. जायसी किस तरह के कवि हैं?
(A) भक्त कवि
(B) सूफी कवि
(C) श्रृंगारिक कवि
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #16. जायसी का जन्म स्थान कहाँ था?
(A) इलाहाबाद
(B) बनारस
(C) कानपुर
(D) अमेठी
Class 12 Hindi – Shiksha Objective Question | Bihar Board
प्रश्न #17. जायसी के पिता का नाम क्या था?
(A) शेख मुहम्मद
(B) शेख यमरेख
(C) शेख परवेज
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #18. जे. कृष्णमूर्ति क्या थे?
(A) धनवान
(B) दार्शनिक और शिक्षक
(C) राष्ट्रनेता
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #19. जे. कृष्णमूर्ति के अनुसार, मानव की चेतना क्या है?
(A) संघर्ष
(B) द्वंद्वात्मक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #20. शिक्षा का क्या उद्देश्य है?
(A) नौकरी पाना
(B) पैसा कमाना
(C) जीवन का उद्देश्य जानना
(D) उपर्युक्त सभी
प्रश्न #21. जे. कृष्णमूर्ति का मानना है कि शिक्षा हमें क्या सिखाती है?
(A) स्वतंत्र सोच
(B) ज्ञान
(C) समझ
(D) इनमें से कोई नहीं
✅ Answer Key :
1 – (D), 2 – (B), 3 – (A), 4 – (B), 5 – (B), 6 – (D), 7 – (D), 8 – (A), 9 – (C), 10 – (A), 11 – (B), 12 – (C), 13 – (B), 14 – (A), 15 – (B), 16 – (D), 17 – (B), 18 – (B), 19 – (A), 20 – (C), 21 – (A)
Shiksha Objective Question का PDF डाउनलोड करें
PDF डाउनलोड करें📘 Class 12 Hindi Objective Question
✍ गद्यखंड (Prose Section)
| # | गद्यखंड |
|---|---|
| 1 | बातचीत |
| 2 | उसने कहा था |
| 3 | संपूर्ण क्रांति |
| 4 | अर्धनारीश्वर |
| 5 | रोज (कहानी) |
| 6 | एक लेख और एक पत्र |
| 7 | ओ सदानीरा |
| 8 | सिपाही की माँ |
| 9 | प्रगीत और समाज |
| 10 | जूठन |
| 11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
| 12 | तिरिछ |
| 13 | शिक्षा |






