
Roj Objective Question – Class 12 Hindi Chapter 5 | Bihar Board PDF
Hindi Class 12 Chapter 5 – रोज कहानी | Roj Objective Question Answer 2026 (Bihar Board)
Kanak Ki PathShala पर आपको Class 12th Hindi Chapter 5 रोज Objective Questions और उनके उत्तर दिए गए है । ये प्रश्न Bihar Board Exam 2026 की तैयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
Class 12th Hindi Chapter 5 – रोज कहानी | Roj Objective Question
प्रश्न #1. सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय‘ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?
(A) तिरिछ
(B) रोज
(C) उसने कहा था
(D) सुखमय जीवन
प्रश्न #2. अज्ञेय मूलतः क्या हैं?
(A) निबन्धकार
(B) उपन्यासकार
(C) कहानीकार
(D) व्यंग्यकार
प्रश्न #3. अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?
(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से
(B) पंजाब कॉलेज से
(C) फोरमन कॉलेज से
(D) इनमें से कहीं से नहीं
प्रश्न #4. अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1924 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में
Roj Objective Question For Bihar Board
प्रश्न #5. महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?
(A) मालती
(B) लालती
(C) प्रभावती
(D) कलावती
प्रश्न #6. अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन‘ शीर्षक से प्रसिद्ध है?
(A) छोड़ा हुआ रास्ता
(B) विपथगा
(C) ये तेरे प्रतिरूप
(D) रोज
प्रश्न #7. लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष
(D) आठ वर्ष
प्रश्न #8. मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे?
(A) पथरी
(B) कैंसर
(C) गैंग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #9. मालती के पति का नाम क्या था?
(A) युगेश्वर
(B) महेश्वर
(C) राजेश्वर
(D) परमेश्वर
प्रश्न #10. भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(A) पदमश्री
(B) पदद्मविभूषण
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 12 Hindi Chapter 5 – Roj Objective Question | Bihar Board Exam
प्रश्न #11. अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) लोकबंधु
(B) आनन्दबंधु
(C) देशबंधु
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #12. अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
(A) प्रभा में
(B) ज्योति में
(C) पत्रिका ‘सेवा‘
(D) इनमें कोई नहीं
प्रश्न #13. महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?
(A) आम
(B) केला
(C) सेव
(D) संतरा
प्रश्न #14. ‘रोज‘ कहानी का कौन-सी पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?
(A) मालती
(B) महेश्वर
(C) मालती के रिश्ते का भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #15. अज्ञेय जी कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया?
(A) दस वर्ष
(B) बारह वर्ष
(C) पन्द्रह वर्ष
(D) बीस वर्ष
प्रश्न #16. मालती का पति क्या है?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) प्राध्यापक
(D) अभियंता
Class 12 Hindi Chapter 5 – Roj Objective Question | 38 MCQs Bihar Board Exam
प्रश्न #17. ‘तारसप्तक‘ के संपादक कौन हैं?
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय‘
प्रश्न #18. ‘अज्ञेय‘ किस वाद से सम्बन्धित हैं?
(A) छायावाद
(B) प्रयोगवाद
(C) रहस्यवाद
(D) स्वच्छंदतावाद
प्रश्न #19. इनमें ‘अज्ञेय‘ का नाटक कौन है?
(A) कर्बला
(B) बकरी
(C) उत्तर प्रियदर्शी
(D) सिपाही का माँ
प्रश्न #20. गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है?
(A) पशु
(B) देश
(C) वनस्पति
(D) बीमारी
Class 12 Hindi Chapter 5 – Roj Objective Question | Bihar Board Exam 2026
प्रश्न #21. मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है?
(A) टुट्टू
(B) टिटी
(C) टट्टू
(D) डुड्डू
प्रश्न #22. ‘नदी के द्वीप‘ किसकी रचना है?
(A) उदयप्रकाश
(B) ‘अज्ञेय‘
(C) मलयज
(D) मणिमधुकर
प्रश्न #23. ‘अज्ञेय‘ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(A) कितनी नावों में कितनी बार
(B) बाबरा अहेरी
(C) आँगन के पार द्वार
(D) शेखर एक जीवनी
प्रश्न #24. अज्ञेय का जन्म हुआ था-
(A) 7 मार्च, 1911 को
(B) 18 मार्च, 1912 को
(C) 23 अप्रैल, 1911 को
(D) 25 मई, 1913 को
प्रश्न #25. अज्ञेय के पिता का नाम था-
(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ. हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ. अभयानंद शास्त्री
(D) डॉ. अच्युतानंद शास्त्री
Class 12 Hindi Chapter 5 – Roj Objective Question & Answer
प्रश्न #26. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?
(A) मिट्टी की ओर
(B) मौत मुस्कुराई
(C) हरी घास पर क्षणभर
(D) ओ सदानीरा
प्रश्न #27. कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) भग्नदूत
(C) एक बूँद सहसा उछली
(D) तिरिछ
प्रश्न #28. ‘रोज‘ कहानी की नायिका हैं-
(A) मधुमालती
(B) मालती
(C) मालविका
(D) माधवी
प्रश्न #29. ‘रोज‘ कहानी में अतिथि बनकर आता है-
(A) मालती का चाचा
(B) मालती का मामा
(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई
(D) मालती का पिता

प्रश्न #30. ‘रोज‘ कहानी घंटे की कितने खड़कन के साथ समाप्त होती है?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) ग्यारह
Class 12th Hindi – Roj Objective Question For Bihar Board
प्रश्न #31. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय‘ की नहीं है?
(A) ‘पल्लव‘
(B) ‘कितनी नावों में कितनी बार‘
(C) ‘सदानीरा‘
(D) ‘हरी घास पर क्षणभर‘
प्रश्न #32. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय‘ की है?
(A) ‘रसवंसती‘
(B) ‘नदी के द्वीप‘
(C) ‘मंगलसूत्र‘
(D) ‘कंकाल‘
प्रश्न #33. ‘रोज‘ इनमें से क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास का अंश
(D) आलोचना का अंश
प्रश्न #34. ‘उत्तर प्रियदर्शी‘ नाटक के नाटककार हैं-
(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) ‘अज्ञेय‘
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी‘
Class 12th Hindi – Roj Objective Question Important For Bihar Board
प्रश्न #35. ‘शेखर एक जीवन‘ किस विद्या की कृति है?
(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) उपन्यास
(D) जीवनी
प्रश्न #36. ‘अज्ञेय‘ की माँ का नाम था-
(A) शीला देवी
(B) व्यंती देवी
(C) राधा देवी
(D) शकुंतला देवी
Class 12th Hindi – Roj Objective Question PDF/Notes For Bihar Board
प्रश्न #37. ‘रोज‘ कहानी को नायिका है-
(A) सालवती
(B) लीलावती
(C) मालती
(D) चंपा
प्रश्न #38. ‘रोज‘ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) नामवर सिंह
(B) ‘अज्ञेय‘
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
1 (B) 2 (C) 3 (C) 4 (D) 5 (A) 6 (D) 7 (B) 8 (C) 9 (B) 10 (C) 11 (B) 12 (C) 13 (B) 14 (B) 15 (B) 16 (A) 17 (D) 18 (B) 19 (C) 20 (D) 21 (B) 22 (B) 23 (A) 24 (A) 25 (B) 26 (C) 27 (D) 28 (B) 29 (C) 30 (D) 31 (A) 32 (B) 33 (B) 34 (B) 35 (C) 36 (B) 37 (C) 38 (B)
Class 12 Hindi Chapter 5 – रोज (कहानी) का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें





