
ardhnarishwar-objective-question-class-12-bihar-board-2026
Ardhnarishwar Objective Question Class 12th Hindi – Bihar Board के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। Bihar Board Exam 2026 की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यहाँ सभी Objective Question Answer दिए गए हैं। Kanak Ki PathShala पर आपको Exam-Oriented MCQs/PDF/Notes मिल जायेगा।
Ardhnarishwar Objective Question – Class 12 Hindi
प्रश्न #1. ‘अर्धनारीश्वर‘ पाठ के लेखक कौन हैं? या, ‘अर्धनारीश्वर‘ किसकी रचना है?
(A) नामवर सिंह
(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न #2. रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ की रचना कौन–सी है?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर
प्रश्न #3. दिनकर जी का जन्म बिहार के किस जिले में हुआ था?
(A) समस्तीपुर
(B) बेगूसराय
(C) पटना
(D) भोजपुर
प्रश्न #4. अर्धनारीश्वर में किस गुण का समन्वय है?
(A) नारी के
(B) पुरुष के
(C) नारी और पुरुष दोनों के
(D) इनमें कोई नहीं
Ardhnarishwar Objective Question – Bihar Board Exam 2026 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न #5. दिनकर जी की पहली काव्य पुस्तक कौन–सी है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हुंकार
(C) रसवंती
(D) प्रणभंग
प्रश्न #6. दिनकर जी की पहली कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
(A) छात्र सहोदर
(B) छात्र पत्रिका
(C) छात्र मित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #7. दिनकर जी की पहली कविता कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1925 में
(C) 1930 में
(D) 1935 में
प्रश्न #8. दिनकर जी के अनुसार यदि पति विचार है तो पत्नी क्या है?
(A) बुद्धि
(B) समझ
(C) भावना
(D) इनमें कोई नहीं
Class 12th Hindi Chapter 4. Ardhnarishwar Objective Question Answer
प्रश्न #9. बुद्ध और महावीर ने नारियों को कौन–सा अधिकार दिया?
(A) संन्यास लेने का
(B) भिक्षुणी होने का
(C) पति के त्याग का
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #10. ‘पुरुष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है; किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है तब वह राक्षस हो जाती है।” यह किसका कथन है?
(A) दिनकर जी का
(B) रवीन्द्रनाथ का
(C) प्रेमचन्द का
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #11. ‘अर्धनारीश्वर‘ का किस विद्या से सम्बद्ध है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) व्यंग्य
प्रश्न #12. किसने अपने जीवन के अन्तिम दिनों में नारीत्व की साधना की थी?
(A) गाँधी जी ने
(B) रवीन्द्रनाथ ने
(C) दिनकर जी ने
(D) उदयप्रकाश ने
Ardhnarishwar Objective Question Answer For Exam Preparation
प्रश्न #13. अर्द्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप है?
(A) यथार्थ
(B) कल्पित
(C) आदर्श
(D) वास्तविक
प्रश्न #14. प्रेमचन्द के अनुसार नारी जब पुरुष के गुण सीखती है तब वह क्या हो जाती है?
(A) आकर्षक
(B) साहसी
(C) कोमल
(D) राक्षसी
प्रश्न #15. निम्नलिखित में कौन–सी रचना दिनकर जी की नहीं है?
(A) उर्वशी
(B) रश्मिरथी
(C) जूठन
(D) कुरुक्षेत्र
Ardhnarishwar Objective Question Answer – For Class 12th Hindi
प्रश्न #16. निम्नलिखित में कौन–सी रचना दिनकर जी की है?
(A) सदियों का संताप
(B) परशुराम की प्रतीक्षा
(C) दरियाई घोड़ा
(D) रसातल यात्रा
प्रश्न #17. ‘दिनकर‘ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र
प्रश्न #18. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है–
(A) नील कुसुम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
प्रश्न #19. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है–
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्ण का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
Ardhnarishwar Objective Question Answer – Important 25 MCQs
प्रश्न #20. गांधारी थी–
(A) दुर्योधन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की माँ

प्रश्न #21. प्रेमचंद थे–
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
प्रश्न #22. ‘दिनकर‘ का जन्म कब हुआ था?
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर, 1913 को
Ardhnarishwar Objective Question Answer (MCQs) – 2026
प्रश्न #23. ‘दिनकर‘ किस युग के कवि हैं?
(A) भारतेंदु युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग
प्रश्न #24. ‘संस्कृति के चार अध्याय‘ किसकी कृति है?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
प्रश्न #25. कौन–सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर‘ की लिखी हुई है?
(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान
Ardhnarishwar Objective Question
Answer Key:
1. (B) 2. (D) 3. (B) 4. (C) 5. (D) 6. (A) 7. (B) 8. (C) 9. (B) 10. (C) 11. (A) 12. (A) 13. (B) 14. (D) 15. (C) 16. (B) 17. (B) 18. (B) 19. (A) 20. (A) 21. (B) 22. (A) 23. (C) 24. (D) 25. (A)
अर्धनारीश्वर Objective Question का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें





