
लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा दिए गए संपूर्ण क्रांति के भाषण पर आधारित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) 2026 की तैयारी के लिए Free PDF डाउनलोड करें।
Class 12th Hindi के Chapter 3 संपूर्ण क्रांति Objective Question से जुड़े Objective Question & Answer बिहार बोर्ड के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी हैं। इस पोस्ट में आपको इस अध्याय के सभी ज़रूरी प्रश्न-उत्तर मिलेंगे, जो परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे। Kanak Ki PathShala पर तैयार की गई यह सामग्री आपके लिए एक भरोसेमंद Study Resource साबित होगी।
Sampurn Kranti Objective Question | Bihar Board
प्रश्न #1. किसने कहा था- “अभी न जाने कितने मीलों दूर इस देश की जनता को जाना है”?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री
प्रश्न #2. किस अस्पताल में ‘दिनकर‘ का निधन हुआ था?
(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्रीराम नर्सिंग होम
(C) पी०एम०सी०एच०, पटना
(D) विलिंगडन नर्सिंग होम
प्रश्न #3. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया?
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका
प्रश्न #4. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवाले डॉक्टर का नाम था-
(A) डॉ० रहमान
(B) डॉ० इरफान
(C) डॉ० मकबूल
(D) डॉ० एजाज
प्रश्न #5. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद
प्रश्न #6. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?
(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी
(D) शारदानंद गुप्त
प्रश्न #7. ‘ब्रेन ऑफ बाँबे‘ किसे कहा जाता था?
(A) उमाशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हृदयनारायण दीक्षित को
प्रश्न #8. जयप्रकाश नारायण ने आई० एस० सी० की परीक्षा कहाँ से पास की?
(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिन्दू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ
प्रश्न #9. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी ?
(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में
प्रश्न #10. जयप्रकाश जी मार्क्सवादी कब बने?
(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में
प्रश्न #11. फणीश्वरनाथ ‘रेणु‘ की पुस्तक है-
(A) सत्यकाम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूँ
(D) मैला आँचल
प्रश्न #12. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) कृष्ण वल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद
प्रश्न #13. किसे ‘लोकनायक‘ के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) बाल गंगाधर तिलक को
प्रश्न #14. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितंबर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को
प्रश्न #15. जयप्रकाश-नारायण की पत्नी का नाम था-
(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभा सिन्हा
प्रश्न #16. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी‘ किसकी रचना है?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राममनोहर लोहिया
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) “जयप्रकाश नारायण“
प्रश्न #17. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1952 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1962 में
प्रश्न #18. “जयप्रकाश नारायण” को ‘भारत रत्न’ की उपाधि दी गई-
(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में
प्रश्न #19. ‘उर्वशी‘ किसकी रचना है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(B) मोहनलाल महतो ‘वियोगी‘
(C) सुमित्रानंदन ‘पंत‘
(D) जयशंकर प्रसाद
प्रश्न #20. ‘माटी की मूरतें‘ रचना किसकी है?
(A) रामधारी सिंह ‘दिनकर‘
(B) रामवृक्ष बेनीपुरी
(C) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध‘
(D) आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न #21. दिनकरजी किसलिए प्रसिद्ध हैं?
(A) साहित्यिक रचना के लिए
(B) संगीत के लिए
(C) मूर्ति-निर्माण के लिए
(D) उपन्यास लेखन के लिए
प्रश्न #22. जयप्रकाश-नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है?
(A) ‘समाजनायक‘
(B) ‘देशनायक‘
(C) ‘लोकनायक‘
(D) ‘जननायक‘
प्रश्न #23. जयप्रकाश-नारायण ने ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था?
(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को
(B) राँची में 5 जून 1975 को
(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को
(D) पटना में 5 जून 1974 को
प्रश्न #24. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था ?
(A) बिदु
(B) किट्टू
(C) बाउल
(D) मोनू
प्रश्न #25. जयप्रकाश-नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था?
(A) 1973 ई. में
(B) 1976 ई. में
(C) 1974 ई. में
(D) 1977 ई. में
प्रश्न #26. जयप्रकाश-नारायण के पिताजी का क्या नाम था ?
(A) दीनदयाल
(B) हरसूदयाल
(C) रामदयाल
(D) सर्वेशदद्याल
प्रश्न #27. जयप्रकाश-नारायण रचित पाठ का नाम क्या है?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
प्रश्न #28. ‘सम्पूर्ण क्रांति‘ क्या है?
(A) निबन्ध
(B) भाषण
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #29. ‘सम्पूर्ण क्रांति‘ किसकी देन है?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण
प्रश्न #30. ‘सम्पूर्ण-क्रांति’ पाठ में दिया गया भाषण किसका है?
(A) जयप्रकाश नारायण का
(B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) भगत सिंह का
(D) इनमें किसी का नहीं
प्रश्न #31. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राघोपुर दियारा
(B) सिताब दियारा
(C) बलिया
(D) छपरा
प्रश्न #32. 1974 में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) जॉर्ज फर्नान्डीस
(B) देवीलाल
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण
प्रश्न #33. ‘सम्पूर्ण क्रांति‘ की शुरूआत कब हुई थी?
(A) 1974 में
(B) 1975 में
(C) 1976 में
(D) 1977 में
प्रश्न #34. जयप्रकाश नारायण को समाज सेवा के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) नोबल पुरस्कार
(C) मैग्सेसे सम्मान
(D) गाँधी सम्मान
प्रश्न #35. जयप्रकाश नारायण मद्रास में अपने किस मित्र के साथ रूके थे?
(A) गंगा बाबू
(B) दिनकर जी
(C) ईश्वर अय्यर
(D) भगवान अय्यर
प्रश्न #36. जयप्रकाश नारायण के अनुसार देश का भविष्य किसके हाथों में है?
(A) नेताओं के
(B) नई पीढ़ी के
(C) पुरानी पीढ़ी के
(D) पूँजीपतियों के
प्रश्न #37. दिनकर जी को किसके घर पर दिल का दौरा पड़ा था?
(A) रामनाथ जी गोयनका के
(B) गंगा बाबू के
(C) जयप्रकाश नारायण के
(D) ईश्वर अय्यर के
प्रश्न #38. संपूर्ण क्रांति का नारा किसने दिया था?
(A) दिनकर
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) मोरारजी देसाई
(D) ईश्वर अय्यर
प्रश्न #39. पुलिस के बड़े उच्चाधिकारी ने किसके मुँह से सुना था कि ‘जय प्रकाश नारायण नहीं होते तो बिहार जल गया होता?”
(A) दिनकर जी के
(B) बेनीपुरी जी के
(C) गोयना जी के
(D) दीक्षित जी के
प्रश्न #40. जयप्रकाश नारायण किस मित्रता को ठोस मानते थे?
(A) पुराने जमाने की
(B) नये जमाने की
(C) अंडरग्राउंड जमाने की
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #41. जयप्रकाश नारायण किसको भाई कहते थे?
(A) दिनकर जी को
(B) जवाहरलाल जी को
(C) रामनाथ गोयनका को
(D) गंगाबाबू को
Sampurn Kranti Question – Answer Key:
1 (C) 2 (D) 3 (D) 4 (A) 5 (B) 6 (C) 7 (A) 8 (D) 9 (D) 10 (D) 11 (D) 12 (B) 13 (B) 14 (A) 15 (C) 16 (D) 17 (A) 18 (B) 19 (A) 20 (B) 21 (A) 22 (C) 23 (D) 24 (C) 25 (C) 26 (B) 27 (C) 28 (B) 29 (D) 30 (A) 31 (B) 32 (D) 33 (A) 34 (C) 35 (C) 36 (B) 37 (A) 38 (B) 39 (D) 40 (C) 41 (B)






