
Usne Kaha Tha Kahani Ka Saransh – Class 12 Hindi (Bihar Board) by Kanak Ki PathShala
उसने कहा था कहानी का सारांश – Class 12 Hindi Usne Kaha Tha Kahani Ka Saransh (Bihar Board 2026 PDF) में चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी का सरल और आसान सार प्रस्तुत किया गया है।
Usne Kaha Tha Kahani Ka Saransh – Class 12 Hindi | PDF
इस पोस्ट में आप पाएँगे सारांश, महत्वपूर्ण Summary, One Liner Points और PDF Notes। Kanak Ki PathShala के साथ पढ़ाई करें और अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान बनाएं।
उसने कहा था कहानी का लेखक परिचय :
लेखक का नाम – चंद्रधर शर्मा गुलेरी
जन्म – 7 जुलाई 1883 (जन्म स्थान -जयपुर,राजस्थान)
निधन – 12 सितंबर 1922
निवास- गुलेर नामक ग्राम, जिला कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश
उसने कहा था कहानी का सारांश – Class 12 Hindi (Bihar Board) | Helpful & Make Easy Exam
चंद्रधर शर्मा गुलेरी की रचना :
कहानी (Story) :
- सुखमय जीवन
- बुद्धू का कांटा
- उसने कहा था
निबंध (Eassy) :
- कछुआ धर्म
- पुरानी हिंदी
- भारतवर्ष
- देवानां प्रिय,डिंगल

उसने कहा था कहानी का सारांश (आसान भाषा में)
“उसने कहा था” एक दिव्य प्रेम और एक युद्ध की कहानी है । चंद्रधर शर्मा गुलेरी ने हमारे समक्ष एक दिव्य प्रेम को उजागर किए है । अमृतसर की भीड़ भरी सड़कों पर एक लड़का और एक लड़की एक दुकान पर मिलता है । लड़के ने मुस्कुराकर पूछा “तेरी कुड़माई हो गई ” इस पर लड़की ने कुछ आंखें चढ़ा कर धत कह कर दौड़ गई और लड़का मुंह देखते रह गया । यहीं से प्रेम का बीज अंकुरण होता है। दूसरे तीसरे दिन दोनों फिर मिलते हैं महीना भर यही हाल रहा कुड़माई के बारे में पूछने पर लड़की ने कहा – “ देखते नहीं यह रेशम से कढ़ा हुआ शालू ” । लड़की भाग गई । लड़का आते-आते अनेक प्रकार के कार्य रास्ते में करता है वह सब्जी वाले के ठेले गुस्से से गिरा देता है और दूसरे पर चीखने और चिल्लाने लगता है । मिट्टी में लेटने लगता है एक व्यक्ति को नाले में धकेल देता है और वह घर पहुंच जाता है । समय बीतता जाता है 25 वर्ष बाद वह लड़का जिसका नाम लहना सिंह था वह भारतीय सैनिक अंग्रेजों के साथ जर्मनी में लड़ रहा था वहां युद्ध चल रहा था साथ ही वहां ठंड भी ज्यादा थी ।
लहंगा सिंह को 25 वर्ष बाद बचपन की याद आती है । कुड़माई हो गई कहने वाली लड़की को आज वह सूबेदारनी है । वह कहती है मेरा बेटा बोधा सिंह और मेरे पति हजारा सिंह दोनों ख्याल रखना ।
सूबेदारनी लहना सिंह के पास जाती है और कहती है बचपन में तुमने मुझे एक दुर्घटना में मरने से बचाया था । ठीक इसी तरह तुम मेरे पति और बेटे की रक्षा करना । सूबेदारनी आंचल पसारगढ़ कर लहना सिंह से भिक्षा मांग रही थी । कुछ देर के बाद तीनों युद्ध के लिए चले गए । वहां भीषण ठंड पर वर्षा भी हो रही थी । बोधा सिंह को ठंड लग रहा था । लहना सिंह बुखार ग्रस्त बोधा सिंह को अपनी जर्सी ओढा देता है । कुछ देर के बाद लहना सिंह देखता है कि जर्मन सिपाहियों ने धावा बोल दिया है दोनों तरफ गोली चलती है एक गोली बोधा सिंह को लगने वाली थी लेकिन लहना सिंह को लग गया । अगर लहना सिंह नहीं होता तो आज बोधा सिंह और हजारा सिंह मारे गए होते ।
घायलों को लेने के लिए गाड़ियां आती है । लहना सिंह पिता और पुत्र दोनों को गाड़ी पर चढ़ा देता और खुद नहीं जाता वह कहता है कि अगर तुम सूबेदारनी को चिट्ठी लिखोगे तो यह लिख देना कि – उसने कहा था, वह मैंने कर दिया । गाड़ी चली जाती है लहना सिंह खून से लथपथ हुआ रहता है । वह वजीरा से कहता है कि वजीरा पानी पिला दे । बचपन की साड़ी स्मृतियां साफ होकर आई । लहना सिंह के घाव से लगातार खून बह रहा था और कह भी रहा था कि वजीरा पानी पिला दे । उसने कहा था और इस प्रकार कुछ देर बाद लहना सिंह की मृत्यु हो जाती है । अतः इस प्रकार हम कह सकते हैं कि उसने कहा था कहानी में वीरता , त्याग और प्रेम नजर आता है ।
Usne Kaha Tha Kahani Ka Saransh/Summary PDF Notes और Online Test /PDF के लिए :
अगर आप Bihar Board या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो Kanak की Pathशाला पर आपको उसने कहा था कहानी का सारांश (Summary), महत्वपूर्ण Objective Questions, PDF Notes और Online Practice Test एक ही जगह पर मिलेंगे।
पढ़ाई को आसान और बेहतर बनाने के लिए अभी Kanak की Pathशाला पर Free Register करें और सभी Study Materials का लाभ उठाएँ।
📥 Download PDF: Usne Kaha Tha Kahani Ka SaranshUsne Kaha Tha Kahani Ka Saransh, PDF Notes, MCQs Quiz और Online Test – Class 12 Hindi (Bihar Board
यदि आप PDF Notes, MCQs Quiz, Online Test और One Liner Questions की तैयारी करना चाहते हैं, तो Kanak Ki PathShala से जुड़े रहिए। यहाँ आपको उसने कहा था कहानी का सारांश (Class 12 Hindi, Bihar Board) सहित सभी अध्यायों के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर सरल भाषा में मिलेंगे, जो आपकी Bihar Board परीक्षा तैयारी में बहुत मदद करेंगे।
📌 Related Posts / Study Material Links
- ➤ बातचीत Objective Questions Free MCQs PDF
- ➤ बातचीत कहानी का सारांश | Batchit Story Summary Free PDF
- ➤ संपूर्ण क्रांति Objective Answer & PDF
- ➤ संपूर्ण क्रांति पाठ का सारांश | Class 12 Hindi Sampurn Kranti Ka Saransh
- ➤ रोज कहानी Objective | Roj Objective Questions
- ➤ शिक्षा – जे. कृष्णमूर्ति | Class 12 Hindi Shiksha Objective Question PDF | Important MCQs 2026
- ➤ सिपाही की माँ Objective | Sipahi Ki Maa Objective Questions Class 12 Hindi | Important MCQs 2026 PDF
- ➤ ईंट, मनके तथा अस्थियाँ | Class 12 History Chapter 1 Objective Question – PDF
- ➤ राजा, किसान और नगर MCQs (Chapter 2) | Class 12 History Objective Questions PDF
📘 Class 12 Hindi Objective Question
✍ गद्यखंड (Prose Section)
| # | गद्यखंड |
|---|---|
| 1 | बातचीत |
| 2 | उसने कहा था |
| 3 | संपूर्ण क्रांति |
| 4 | अर्धनारीश्वर |
| 5 | रोज (कहानी) |
| 6 | एक लेख और एक पत्र |
| 7 | ओ सदानीरा |
| 8 | सिपाही की माँ |
| 9 | प्रगीत और समाज |
| 10 | जूठन |
| 11 | हँसते हुए मेरा अकेलापन |
| 12 | तिरिछ |
| 13 | शिक्षा |
Kanak Ki PathShala के Social Media Channels से जुड़ें
पढ़ाई को और आसान बनाने के लिए हमारे YouTube चैनल, Facebook Page, Instagram और WhatsApp Channel से जुड़ें। यहाँ आपको Bihar Board Class 10th और Class 12th की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण PDF Notes, Objective Questions और Online Test की जानकारी नियमित रूप से मिलती रहेगी।
📲 Join Kanak Ki PathShala Community
🎓 Free Study Materials, Notes & Test Updates






