
Class 10th Hindi Chapter 3 Bharat Se Ham Kya Sikhe MCQs Bihar Board 2026
इस पोस्ट में हमने Class 10 Hindi गोधूलि भाग 2 Chapter 3. “भारत से हम क्या सीखे” (Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions) के सभी Important Objective Questions with Answers दिए हैं। ये MCQs Bihar Board 2026 Exam के लिए बहुत उपयोगी हैं।
अगर आप Class 10th (Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions) के छात्र हैं तो इन MCQ Questions को जरूर पढ़ें और नीचे दिए गए PDF को Download करके Practice करें।
Class 10th Hindi Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions 2026
📚 Quick Info : भारत से हम क्या सीखे Objective Questions
| Details | Information |
| 📖 Class | 10th |
| 📘 Subject | Hindi |
| 🧩 Chapter | 3.भारत से हम क्या सीखे |
| 🏫 Board | Bihar Board (BSEB) |
| 📅 Session | 2025–26 |
| Available Below |
1. ‘भारत से हम क्या सीखें‘ के रचयिता कौन हैं ?
(A) अशोक वाजपेयी
(B) मैक्समूलर
(C) राम विलास शर्मा
(D) अमरकांत
2. ‘भारत से हम क्या सीखें‘ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन-सी विधा है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) भाषण
(D) व्यक्ति चित्र
3. ‘भारत से हम क्या सीखें‘ पाठ का जर्मन भाषा से हिन्दी में भाषांतरण किसने किया है?
(A) ललई सिंह यादव
(B) धर्मवीर भारती
(C) डॉ. भवानी शंकर त्रिवेदी
(D) प्रयाग शुक्ल
4. दारिस नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा किसे मिला था?
(A) हेकल
(B) हकर्स
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) विलियम जोंस
5. मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का भी वेदांती‘ किसने कहा है?
(A) रामकृष्ण परमहंस ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) महात्मा गाँधी ने
(D) राजा राममोहन राय ने
6. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?
(A) मुंबई में
(B) दिल्ली में
(C) ग्रामीण भारत में
(D) कोलकाता में
7. सर विलियम जोंस ने भारत की यात्रा कब की थी?
(A) 1683 ई.
(B) 1783 ई.
(C) 1883 ई.
(D) 1983 ई.
8. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ था?
(A) 6 दिसम्बर, 1823
(B) 6 दिसम्बर, 1723
(C) 16 दिसम्बर, 1823
(D) 6 दिसम्बर, 1623
9. कालिदास रचित ‘मेघदूत‘ का जर्मन पद्यानुवाद किसने किया ?
(A) रेनर मारिया रिल्के
(B) मैक्समूलर
(C) मार्टिन लूथर
(D) थामस मान
10. रानी विक्टोरिया ने मैक्समूलर को किस उपाधि के लिए बुलाया था?
(A) जनरल
(B) सर
(C) नाइट
(D) आर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर
Bihar Board Class 10th Hindi Objective Questions | Model Paper 45 MCQs with Answer
11. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) प्राग, जर्मनी
(B) डेसाउ, जर्मनी
(C) हैम्बर्ग, जर्मनी
(D) म्यूनिख, जर्मनी
12. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण किस देश को माना है?
(A) जर्मनी
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस
13. मैक्समूलर ने विश्व की सबसे प्राचीन भाषा किस भाषा को कहा है?
(A) जर्मन
(B) संस्कृत
(C) अरबी
(D) अंग्रेजी
14. मैक्समूलर ने संस्कृत भाषा का अध्ययन किस विश्वविद्यालय में प्रारम्भ किया?
(A) नालंदा विश्वविद्यालय
(B) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(C) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(D) लिपजिंग विश्वविद्यालय
भारत से हम क्या सीखे Objective Questions – Class 10 Hindi Chapter 3
15. मैक्समूलर ने ‘हितोपदेश‘ का अनुवाद किस भाषा में करवाया?
(A) अंग्रेजी
(B) संस्कृत
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच
16. वारेन हेस्टिंग्स को ‘172 दारिस‘ नामक सोने के सिक्कों से भरा घड़ा कहाँ से मिला था?
(A) इलाहाबाद
(B) नालंदा
(C) गुजरात
(D) वाराणसी के पास
17. मैक्समूलर ने ‘कठ और केन‘ उपनिषद् का अनुवाद किस भाषा किया?
(A) फ्रेंच
(B) अंग्रेजी
(C) जर्मन
(D) जापानी
18. किस अध्ययन के क्षेत्र में भारत के कारण नव जीवन का संचार हो चुका है?
(A) विधि शास्त्र
(B) नीति कथा
(C) भाषा विज्ञान
(D) दैवत विज्ञान
19. प्लेटो और काण्ट थे महान
(A) वीर
(B) दार्शनिक
(C) नाविक
(D) सैनिक
20. मैक्समूलर की किस अवस्था में उनके पिता की मृत्यु हो गई?
(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 4 वर्ष
(D) 6 वर्ष
21. मैक्समूलर के पिता का नाम क्या था?
(A) डैविड मूलर
(B) फ्रेड्रिक मूलर
(C) फरणवीस मूलर
(D) विल्हेल्म मूलर
22. ‘शाहनामा‘ के रचनाकाल है
(A) सातवी-आठवीं सदी
(B) आठवीं-नौवीं सदी
(C) नौवीं-दसवीं सदी
(D) दसवीं-ग्यारहवीं सदी
23. भारत को कैसे स्वप्नदर्शियों की आव्रश्यकता है?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) सर विलियम जोंस
(C) जनरल कनिंघम
(D) सोलोमन
24. संस्कृत भाषा के साहित्य का विस्तार कितने लम्बे काल तक है?
(A) चार हजार
(B) तीन हजार
(C) दो हजार
(D) एक हजार
25. मैक्समूलर बचपन में ही किस भाषा में निपुण होकर कविता लिखने लगे थे?
(A) फ्रेंच
(B) लैटिन
(C) जर्मन
(D) जापानी
26. हकर्स क्या थे-
(A) भूगर्भशास्त्री
(B) जन्तु वैज्ञानिक
(C) वनस्पति वैज्ञानिक
(D) पुरातत्व विद्
Class 10th Hindi Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions (MCQs) | Bihar Board
27. श्री हेकल थे-
(A) जन्तु वैज्ञानिक
(B) भूगर्भशास्त्री
(C) वनस्पति वैज्ञानिक
(D) पुरातत्वविद्
28. जनरल कनिंघम का संबंध किससे है?
(A) वनस्पति विज्ञान
(B) भारतीय पुरातत्व
(C) भूगर्भशास्त्र
(D) मानव विज्ञान
29. ‘नृवंश विद्या‘ का संबंध किससे है?
(A) जन्तु विज्ञान
(B) वनस्पति विज्ञान
(C) मानव विज्ञान
(D) अंतरिक्ष विज्ञान
30. संस्कृत का ‘अग्नि‘ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है?
(A) इग्निस
(B) उग्निस
(C) इंग्ले
(D) इनमें कोई नहीं
31. संस्कृत का ‘मूषः‘ शब्द जर्मन और लैटिन में किस रूप में मिलता है?
(A) मुस
(B) मूस
(C) माइस
(D) मुष
32. “अपने पूर्व को, अपने वास्तविक पूर्व को पहचानिये।” यह उक्ति है-
(A) जर्मन
(B) फ्रेंच
(C) ग्रीक
(D) लैटिन
33. सर विलियम जोंस भारत के किस शहर में पहुँचे ?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
34. सर विलयम जोंस किस अवस्था में भारत की यात्रा की?
(A) 27 वर्ष
(B) 37 वर्ष
(C) 47 वर्ष
(D) 73 वर्ष
Class 10 Hindi Chapter 3 MCQs with Answer Key For 2026 Exam
35. मैक्समूलर ने ‘नया सिकंदर‘ किसे कहा है?
(A) युवा जर्मन अधिकारी को
(B) युवा अँगरेज अधिकारी को
(C) हकर्स को
(D) जनरल कनिघम को
36. मैक्समूलर वास्तविक इतिहास किसे मानता है?
(A) ग्रीक भाषा को
(B) प्राचीन आर्य भाषा को
(C) लैटिन भाषा को
(D) अंग्रेजी भाषा को
37. प्लेटो कहाँ के निवासी थे?
(A) इंग्लैंड
(B) जर्मनी
(C) यूनान
(D) रूस
38. ‘दारिस‘ क्या है?
(A) ताँबा के सिक्के
(B) कांस्य सिक्के
(C) प्राचीन चाँदी के सिक्के
(D) प्राचीन सोने के सिक्के
39. वारेन हेस्टिंग्स को वाराणसी के पास कितने दारिस नामक सोने के सिक्के मिले थे?
(A) 162
(B) 172
(C) 182
(D) 192
40. भारत कहाँ बसता है?
(A) दिल्ली के पास
(B) शहरों में
(C) गाँवों में
(D) लोगों के मन में
41. फ्रेड्रिक मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई ?
(A) 28 अक्टूबर, 1900 ई.
(B) 18 अक्टूबर 1901 ई.
(C) 8 अक्टूबर, 1900 ई.
(D) 18 अक्टूबर 1900 ई.
42. फ्रेडरिक मैक्समूलर किस पाठ के रचयिता है?
(A) आविन्यों
(B) भारत से हम क्या सीखें
(C) बहादुर
(D) मछली
Class 10th Hindi Gaudhuli Part 2 Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions
43. लैटिन कवि वर्जिल पर किसने एक बड़ी अच्छी कविता लिखी थी?
(A) अंग्रेज कवि टेनीसन
(B) हिंदी कवि प्रेमघन
(C) गुरु नानक
(D) रेनर मारिया रिल्के
44. ‘टेनीसन‘ किस भाषा के कवि हैं?
(A) फ्रेंच
(B) स्पेनिश
(C) अंग्रेजी
(D) मंदारी
45. मैक्समूलर का जन्म आधुनिक जर्मनी के किस नगर में हुआ था?
(A) डेसाउ
(B) हेस्से
(C) बवेरिया
(D) थुरिंगिया
Answer Key : Class 10 Hindi Chapter 3 MCQs (Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions)
1 – (B), 2 – (C), 3 – (C), 4 – (C), 5 – (B), 6 – (C), 7 – (B), 8 – (A), 9 – (B), 10 – (C), 11 – (B), 12 – (C), 13 – (B), 14 – (D), 15 – (C), 16 – (D), 17 – (C), 18 – (B), 19 – (B), 20 – (C), 21 – (D), 22 – (D), 23 – (B), 24 – (B), 25 – (B), 26 – (C), 27 – (A), 28 – (B), 29 – (C), 30 – (A), 31 – (A), 32 – (B), 33 – (C), 34 – (B), 35 – ( ), 36 – (B), 37 – (C), 38 – (D), 39 – (B), 40 – (C), 41 – (A), 42 – (B), 43 – (A), 44 – (C), 45 – (A),
भारत से हम क्या सीखे Objective Questions Free PDF
📘 Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions – Class 10th Hindi MCQs 2026
आप सीधे Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions, Bihar Board 10th Hindi Objective Questions, Class 10 Hindi Chapter 3 MCQs PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
📥 Download Bharat Se Ham Kya Sikhe Objective Questions Answers PDF 2026📘 Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 3 MCQs : Bharat Se Ham Kya Sikhe
Complete भारत से हम क्या सीखे MCQs और Answer Key PDF अभी Download करें।
📥 Bharat Se Ham Kya Sikhe MCQs 2026 PDF Download NowBihar Board Class 10 Hindi Chapter 3 MCQs 2026 PDF
📌 Related Posts / Study Material Links
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Questions, Notes (Bihar Board 2026)
- विष के दाँत Objectove Question | Free MCQs PDF 2026
- बहादुर कहानी का सारांश, Notes – Class 10th Hindi Bihar Board Free PDF
- दही वाली मंगग्मा Objective Question | 10th Bihar Board Free PDF
- ढहते विश्वास Objective Questions | Class 10 Hindi Varnika Part 2 | Free PDF
- बहादुर कहानी का सारांश – Important Notes Class 10th Hindi
- माँ कहानी Objective Question, Class 10th Hindi Important MCQs, PDF
- नगर कहानी Objective Questions 2026 (PDF) ∣ Class 10 Hindi Important MCQs
📲 Join Kanak Ki PathShala Community
🎓 Free Study Materials, Notes & Test Updates




