
dahi wali mangma objective question answer kanak ki pathshala
आज के इस पोस्ट में दही वाली मंगग्मा ( वर्णिका भाग 2 ) के प्रश्न और उत्तर देखने वाले है , जो आपके बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
दही वाली मंगग्मा ( वर्णिका भाग 2 ) Question : Dahi wali Mangamma Objective Question Answer For Board Exam 2025 | दही वाली मंगम्मा Objective & Objective Questions | दही वाली मंगम्मा के लेखक कौन है | वर्णिका भाग 2, Class 10th Hindi Objective Question 2024 This is very Important Question For Board Exam 2025 | Kanak Ki PathShala
1. मंगम्मा क्या बेचती थी ?
(A) दूध
(B) दही
(C) मक्खन
(D) घी
2. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का कहानीकार कौन है ?
(A) श्री निवास
(B) सातकौड़ी होता
(C) ईश्वर
(D) सुजाता
3. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मी
(B) मंगम्मा
(C) पाप्पाति
(D) सीता
4. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का कथावाचक कहाँ से हैं ?
(A) पटना से
(B) दिल्ली से
(C) बेंगलूर से
(D) कलकत्ता से
5. ‘दही बाली मंगम्मा’ कहानी किसे संदेश देती है ?
(A) माताओं
(B) पुत्रियों
(C) बहुओं
(D) छात्रों
6. मंगम्मा के परिवार के कुल कितने सदस्य थे ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
7. श्रीनिवास का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) बिहार
(B) उड़ीसा
(C) मध्यप्रदेश
(D) कर्नाटक
8. कथाकार को बरसों से मंगम्मा कौन-सी वस्तु दिया करती थी ?
(A) दूध
(B) घी
(C) सब्जी
(D) दही
9. मंगम्मा की बहू का नाम क्या था ?
(A) रंगम्मा
(B) नंजम्मा
(C) संजम्मा
(D) कंजम्मा
10. दही वाली मंगम्मा किस भाषा में रचित कहानी है ?
(A) उड़िया
(B) तमिल
(C) कन्नड़
(D) गुजराती
11. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का हिन्दी अनुवादक कौन है ?
(A) बी. आर. नारायण
(B) श्रीनिवास
(C) गोपालदास नागर
(D) ईश्वर पेटलीकर
12. रंगप्पा कौन था ?
(A) मंगम्मा का पुत्र
(B) नंजम्मा का भाई
(C) मंगम्पा का पौत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
13. मंगम्मा एवं नंजम्मा के बीच झगड़ा मिटाकर अच्छा संबंध स्थापित करने का माध्यम कौन था ?
(A) मंगम्मा का बेटा
(B) मंगम्मा का पोता
(C) रंगप्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
14. ‘कथावाचक’ को मंगम्मा क्या कहती थी ?
(A) बहन जी
(B) मौसी जी
(C) माँ जी
(D) काकी जी
15. दही वाली मंगम्मा का कथावाचक कौन है ?
(A) एक शिक्षिका
(B) बेंगलूर की एक सम्भ्रान्त महिला
(C) एक कलाकार
(D) इनमें से कोई नहीं
16. अधिक बुद्धिमान कौन थी ?
(A) मंगम्मा
(B) गाँव की एक अन्य महिला
(C) नंजम्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
17. ‘मंगम्मा’ प्रतिनिधित्व करती है
(A) एक नगरीय महिला की
(B) एक ग्रामीण महिला की
(C) एक सम्भ्रांत महिला की
(D) इनमें से कोई नहीं
18. बहू की दशा है
(A) मगरमच्छ सी
(B) मछली सी
(C) सम्मान
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न के उत्तर
1(B) 2(A) 3(B) 4(C) 5(C) 6(C) 7(D) 8(D) 9(B) 10(C)
11(A) 12(D) 13(B) 14(C) 15(B) 16(C) 17(B) 18(A)
तो उम्मीद करते हैं, आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा | ऐसे ही और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Kanak Ki PathShala के और भी पोस्ट को देखें |