
श्रम विभाजन और जाति प्रथा | Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question – Class 10 Bihar Board PDF डाउनलोड करें।
Class 10 Bihar Board के छात्रों के लिए श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Question (Shram Vibhajan Aur Jaati Pratha Objective Question) यहाँ दिया गया हैं। यह गोधूलि भाग 2 का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए बहुत उपयोगी है। यहाँ आपको Notes, PDF, Online Test और Model Paper भी मिल जायेगा, जिससे आप अपने परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के छात्र इसे पढ़कर अच्छी पकड़ बना सकते हैं।
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Notes
श्रम विभाजन और जाति प्रथा (निबंध) – डॉ. भीमराव अंबेडकर
1. लेखक परिचय (जीवन व व्यक्तित्व) :
- पूरा नाम: डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर (B. R. Ambedkar)
- जन्म: 14 अप्रैल 1891, महू (मध्य प्रदेश)
- परिवार: दलित परिवार में जन्म, बचपन से ही सामाजिक भेदभाव का सामना।
- मृत्यु: दिसंबर 1956, दिल्ली
2. शिक्षा :
- प्रारंभिक शिक्षा भारत में
- उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क (अमेरिका) → लंदन (इंग्लैंड)
- संस्कृत, धार्मिक ग्रंथ, वैदिक वाङ्मय का गहन अध्ययन
3. प्रमुख योगदान :
- विधिवेत्ता (कानून/विधि का गहरा जानकार), समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, इतिहास मीमांसक, धर्म-दर्शन के विद्वान।
- अछूतों, स्त्रियों और मजदूरों को अधिकार दिलाने हेतु आजीवन संघर्ष।
- भारतीय संविधान के निर्माता (संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष)।
- लोकतंत्र, समानता और सामाजिक न्याय के प्रबल समर्थक।
4. प्रेरणास्रोत :
- बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले – इनसे अंबेडकर जी ने मानवीयता, समानता और सामाजिक न्याय की प्रेरणा ली।
5. प्रमुख रचनाएँ :
- The Castes in India: Their Mechanism, Genesis and Development
- The Untouchables: Who Are They?
- Who Were the Shudras?
- Buddhism and Communism
- Buddha and His Dhamma
- Thoughts on Linguistic States
- The Rise and Fall of Hindu Women
- Annihilation of Caste
संकलन : भारत सरकार ने उनकी रचनाओं का संकलन “बाबा साहेब अंबेडकर संपूर्ण वाङ्मय” (21 खंडों में) प्रकाशित किया है।
6. प्रस्तुत पाठ का स्रोत :
- यह पाठ अंबेडकर जी के विख्यात भाषण “Annihilation of Caste” से लिया गया है।
- हिंदी रूपांतर ललई सिंह यादव द्वारा किया गया → Annihilation of Caste (जाति भेद का उच्छेद)
- मूल रूप से यह भाषण 1936, जाति पाँति तोड़क मंडल (लाहौर) के वार्षिक सम्मेलन के लिए तैयार किया गया था।
- सम्मेलन स्थगित हो गया → भाषण पढ़ा नहीं जा सका → बाद में अंबेडकर जी ने इसे पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किया।
पाठ का सारांश : Annihilation of Caste
- इस आलेख में डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज में व्याप्त जाति व्यवस्था की आलोचना की है।
- जाति प्रथा को वे मानवीयता और नैसर्गिक न्याय/ स्वाभाविक न्याय के विरुद्ध बताते हैं।
- यह समाज में विषमता, भेदभाव और असमानता को जन्म देती है।
- अंबेडकर मानते हैं कि जाति व्यवस्था लोकतंत्र के लिए घातक है, क्योंकि यह समान अवसर और सामाजिक न्याय की राह रोकती है।
- उन्होंने कहा कि जाति प्रथा श्रम विभाजन नहीं बल्कि श्रम विभाजित करने वाले व्यक्तियों का विभाजन है।
- जाति व्यवस्था ने समाज को खंडित कर दिया है और सामाजिक एकता, भाईचारा और सद्भावना को नष्ट किया है।
- लोकतंत्र के स्वस्थ विकास के लिए जातिगत भेदभाव का उन्मूलन (जड़ से समाप्त कर देना) आवश्यक है।
निष्कर्ष: यह निबंध हमें सिखाता है कि एक न्यायपूर्ण और समानता पर आधारित समाज बनाने के लिए जाति प्रथा का उच्छेद (अंत) अनिवार्य है।
मुख्य बिंदु (Main Points) :
- जातिवाद आज भी समाज में मौजूद है।
- जाति प्रथा को श्रम विभाजन का रूप बताना गलत तर्क है।
- श्रम विभाजन तो सभ्य समाज की आवश्यकता है, पर जाति प्रथा श्रमिक विभाजन करती है।
- जाति प्रथा में पेशा मनुष्य की रुचि और क्षमता से तय नहीं होता, बल्कि वंशानुगत (पैतृक) होता है।
- जाति प्रथा मनुष्य को जीवनभर एक ही पेशे में बाँध देती है, जिससे बेरोजगारी और भूखमरी बढ़ती है।
- इसमें पेशा बदलने की स्वतंत्रता नहीं है, जबकि आधुनिक समाज में परिवर्तन आवश्यक है।
- जाति प्रथा के कारण लोग अपनी इच्छा और रुचि के विरुद्ध काम करने को मजबूर रहते हैं → इससे कुशलता घटती है।
- अंबेडकर का आदर्श समाज – स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व पर आधारित।
- लोकतंत्र केवल शासन पद्धति नहीं, बल्कि भाईचारे और परस्पर सम्मान पर आधारित जीवनशैली है।
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Questions Answer
प्रश्न #1. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘ पाठ बाबा साहेब के किस भाषण का संपादित अंश है?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(B) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) हू आर शूद्राज
प्रश्न #2. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ था ?
(A) 14 अप्रैल, 1891 ई० में
(B) 20 अप्रैल, 1892 ई० में
(C) 24 अप्रैल, 1893 ई० में
(D) 28 अप्रैल, 1894 ई० में
प्रश्न #3. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘ के लेखक कौन हैं? [2020AI, 2023AI]
(A) मैक्समूलर
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) महात्मा गाँधी
(D) अमरकांत
प्रश्न #4. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘ गद्य की कौन–सी विद्या हैं?
(A) ललित निबंध
(B) निबंध
(C) भाषण
(D) कहानी
Class 10 Hindi – Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Questions
प्रश्न #5. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा‘ शीर्षक पाठ का हिन्दी में रूपान्तरित किसने की ?
(A) ललन सिंह यादव
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) ललई सिंह यादव
(D) श्री निवास
प्रश्न #6. ‘आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा‘ किसने कहा?
(A) मैक्समूलर
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) बिरजू महाराज
(D) अज्ञेय
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Dr. Bhimrao Ambedkar
प्रश्न #7. भारत में बेरोजगारी का एक प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण क्या है?
(A) सती प्रथा
(B) दहेज प्रथा
(C) जाति प्रथा
(D) बाल विवाह प्रथा
प्रश्न #8. आधुनिक सभ्य समाज श्रम विभाजन को आवश्यक क्यों मानता है?
(A) कार्य कुशलता के लिए
(B) भाईचारे के लिए
(C) रूढ़िवदिता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #9. किनके प्रोत्साहन पर बाबा साहेब उच्चतर शिक्षा के लिए न्यूयार्क (अमेरिका) गए?
(A) काशी नरेश
(B) बड़ौदा नरेश
(C) सवाई पान सिंह
(D) राजगढ़ नरेश
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question Answer
प्रश्न #10. ‘बाबा साहेब अंबेदकर संपूर्ण वाङ्मय‘ नामक पुस्तक कितने खंडों में प्रकाशित हुई?
(A) 21 खण्डों में
(B) 11 खण्डों में
(C) 31 खण्डों में
(D) 41 खण्डों में
प्रश्न #11. भीमराव अंबेदकर की रचनात्मकता के प्रेरक कौन थे?
(A) बुद्ध
(B) कवीर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) इनमें सभी
प्रश्न #12. ‘बुद्ध एण्ड हेज धम्मू‘ के लेखक कौन हैं? [2019AI, 2021AII, 2022AII]
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) भीमराव अम्बेदकर
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) अमरकांत
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | PDFs
प्रश्न #13. भीमराव अंबेदकर का जन्म कहाँ हुआ था? [2021AI]
(A) महू, मध्य प्रदेश
(B) लमही, उत्तर प्रदेश
(C) आरत दुबं, उत्तर प्रदेश
(D) उन्नाव, उत्तर प्रदेश
प्रश्न #14. ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट‘ का हिन्दी रूपांतर है–
(A) जाति–पाँति तोड़क
(B) जाति–भेद का उच्छेद
(C) जाति प्रथा
(D) श्रम विभाजन एवं जाति
प्रश्न #15. ‘हू आर शूद्राज‘ के लेखक कौन हैं? [2023AII]
(A) मैक्समूलर
(B) गुणाकार मूले
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) अमरकांत
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Bihar Board Exam
प्रश्न #16. डॉ० अंबेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था? [2019C, 2023AI]
(A) कुलीन परिवार
(B) सामान्य परिवार
(C) दलित परिवार
(D) यहूदी परिवार
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Model Paper MCQs
प्रश्न #17. भीमराव अंबेदकर की मृत्यु कब हुई थी?
(A) दिसम्बर, 1965
(B) दिसम्बर, 1956
(C) दिसम्बर, 1856
(D) दिसम्बर, 1756
प्रश्न #18. लाहौर का वार्षिक सम्मेलन कब हुआ था?
(A) 1935
(B) 1936
(C) 1937
(D) 1938
प्रश्न #19. ‘द अनटचेबल्स‘ के लेखक कौन हैं? [2024AI]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) महात्मा गाँधी
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) गुणाकर मुले
प्रश्न #20. लेखक आज के उद्योगों में गरीबी और उत्पीड़न से भी बड़ी समस्या किसे मानते हैं?
(A) एकता का अभाव
(B) अनुभव का अभाव
(C) जाति प्रथा पर आधारित श्रम विभाजन
(D) कार्य कुशलता का अभाव
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question – Model Paper 2026 Questions
प्रश्न #21. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कहाँ हुई?
(A) न्यूयार्क में
(B) मध्य प्रदेश में
(C) दिल्ली में
(D) उत्तर प्रदेश में
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | 60 MCQs Set For Exam
प्रश्न #22. ‘आधुनिक मनु‘ किसे कहा जाता है? [2020AII]
(A) महात्मा गाँधी को
(B) भीमराव अंबेदकर को
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद को
(D) ज्योतिबा फुले को
प्रश्न #23. भारतीय संविधान के निर्माता किसे कहा जाता हैं? [2022AI]
(A) जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) भीमराव अंबेदकर
प्रश्न #24. ‘बहिष्कृत भारत‘ नामक पत्रिका का संपादन किसने किया ? [2018AII]
(A) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(B) महात्मा गाँधी
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) जवाहर लाल नेहरू
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question / PDF / Notes
प्रश्न #25. किस पहलू से भी जाति प्रथा एक हानिकारक प्रथा है?
(A) सांस्कृतिक
(B) राजनीतिक
(C) आर्थिक
(D) भौगोलिक
प्रश्न #26. ‘मानव मुक्ति के पुरोधा‘ किसे कहा जाता है? [2021AI]
(A) महात्मा गाँधी
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) अज्ञेय
(D) मैक्समूलर
प्रश्न #27. भारत में जाति–प्रथा का मुख्य कारण क्या है? [2024AI]
(A) बेरोजगारी
(B) गरीबी
(C) उद्योग धंधों की कमी
(D) अमीरी
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Class 10th Hindi
प्रश्न #28. जाति–प्रथा स्वाभाविक विभाजन नहीं है, क्यों? [2021AII]
(A) भेदभाव के कारण
(B) शोषण के कारण
(C) गरीबी के कारण
(D) रुचि पर आधारित नहीं होने के कारण
प्रश्न #29. ‘मूक–नायक‘ क्या है?
(A) अखबार
(B) पत्रिका
(C) पुस्तक
(D) कहानी संग्रह
प्रश्न #30. लेखक की दृष्टि से विडंबना की बात क्या है?
(A) जाति के पोषकों की कमी नहीं है
(B) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं
(C) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(D) जातिवाद लोकतंत्र के विरूद्ध नहीं है
प्रश्न #31. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए?
(A) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हो
(B) जिसमें सभी धनी हों
(C) जिसमें सभी पढ़े–लिखे हो
(D) जिसमें सभी स्वस्थ हो
प्रश्न #32. लेखक बेरोजगारी का प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं?
(A) अशिक्षा को
(B) जनसंख्या को
(C) जाति प्रथा को
(D) उद्योग–धंधों की कमी को
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question / PDF / Notes For Bihar Board
प्रश्न #33. अम्बेदकर की दृष्टि में, भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है?
(A) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(B) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
(C) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(D) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
प्रश्न #34. सभ्य समाज की आवश्यकता क्या है?
(A) जाति–प्रथा
(B) श्रम विभाजन
(C) अणु–बम
(D) दूध–पानी
प्रश्न #35. निम्नलिखित रचनाओं में से कौन–सी रचना डॉ० अम्बेदकर की है?
(A) द कास्ट्स इन इंडिया
(B) द अनटचेबल्स, यू आर दे
(C) हू आर शूद्राज
(D) इनमें से सभी
प्रश्न #36. प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए अम्बेदकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहाँ गए?
(A) इटली
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) न्यूयार्क
(D) दक्षिण कोरिया
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Notes / Model Paper Questions
प्रश्न #37. अम्बेदकर के चिंतन व रचनात्मकता के लिए प्रेरक व्यक्ति कौन थे?
(A) बुद्ध
(B) कबीर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) इनमें से सभी
प्रश्न #38. जाति–पांति तोड़क मंडल भाषण लाहौर में कब हुआ?
(A) 1942 ई० में
(B) 1940 ई० में
(C) 1936 ई० में
(D) 1938 ई० में
प्रश्न #39. अम्बेदकर के भाषण ‘एनीहिलेशन ऑफ कास्ट‘ को किसने हिन्दी में रूपान्तर किया?
(A) ललई सिंह यादव
(B) किशोरी लाल
(C) मोहन वाजपेयी.
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #40. किसे ‘बाबा साहेब‘ के नाम से पुकारा जाता है? [2024AII]
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी को
(B) भीमराव अंबेदकर को
(C) अमरकांत को
(D) रामविलास शर्मा को
Bihar Board Class 10 Hindi – Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question
प्रश्न #41. ‘बुद्धिज्म एंड कम्युनिज्म‘ किसकी रचना है? [2022C]
(A) मैक्स मूलर
(B) अमरकांत
(C) महात्मा गाँधी
(D) भीमराव अम्बेदकर
प्रश्न #42. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है? [2025, AI]
(A) महात्मा गाँधी की
(B) भीमराव अंबेदकर की
(C) राजगोपालाचारी
(D) गुणाकर मुले की
प्रश्न #43. श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है?
(A) कहानी
(B) भाषण
(C) निबंध
(D) साक्षात्कार
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Kanak Ki PathShala
प्रश्न #44. लेखक को इस युग में कहाँ पर बिडंबना दिखाई दिया :
(A) जातिवाद में
(B) नारीवाद में
(C) निर्विवाद में
(D) परिवाद में
प्रश्न #45. डॉ० अम्बेदकर के माता का नाम क्या था?
(A) रानीबाई
(B) कुन्ती बाई
(C) शीला बाई
(D) भीमाबाई
प्रश्न #46. डॉ० अम्बेदकर ने पी–एच० डी० की उपाधि कब धारण की?
(A) 1920 ई० में
(B) 1918 ई० में
(C) 1916 ई० में
(D) 1914 ई० में
प्रश्न #47. ‘द कास्ट्स इन इंडियाः देयर मैकेनिज्म‘ किनकी रचना है?
(A) भीमराव अम्बेदकर
(B) राममनोहर लोहिया
(C) महात्मा गाँधी
(D) सुखदेव
प्रश्न #48. पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है :
(A) श्रम–विभाजन
(B) जाति–प्रथा
(C) प्रत्यक्ष
(D) लोकतंत्र
प्रश्न #49. जाति–प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक ….. कारण बनी हुई है :
(A) प्रत्यक्ष
(B) प्रमुख
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | 60 MCQs
प्रश्न #50. डॉ० अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था? [2018C]
(A) रामदेव सकपाल
(B) रामजी सकपाल
(C) रामकिशुन सकपाल
(D) राधेराम सकपाल
प्रश्न #51. जाति प्रथा श्रम विभाजन के साथ–साथ किसका रूप लिए हुए है?
(A) स्वतंत्रता का
(B) भ्रातृत्व का
(C) श्रमिक विभाजन का
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #52. डॉ० भीमराव अम्बेडकर ने किस प्रथा को आर्थिक पहलू से खतरनाक माना है? [2019C]
(A) सती–प्रथा
(B) दहेज–प्रथा
(C) बाल–विवाह–प्रथा
(D) जाति–प्रथा
प्रश्न #53. आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा ………….. है।
(A) लाभदायक
(B) अनुकूल
(C) हानिकारक
(D) इनमें से सभी
प्रश्न #54. सच्चे लोकतंत्र का पर्याय है :
(A) जाति प्रथा
(B) सुशासन
(C) भाई–चारा
(D) कानून व्यवस्था
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | 60 MCQs – Bihar Board Exam
प्रश्न #55. बाबा साहेब द्वारा रचित पुस्तक है : [2023AII]
(A) जेनेसिस एण्ड डेवलपमेंट
(B) बुद्धिज्म एण्ड कम्युनिज्म
(C) बुद्धा एण्ड हिज धम्मा
(D) इनमें से सभी
प्रश्न #56. विडम्बना का अर्थ है :
(A) उपहास
(B) प्रवाहित
(C) आकांक्षित
(D) बन्धुत्व
प्रश्न #57. भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में सम्भव है?
(A) सामन्तवादी व्यवस्था
(B) पूँजीवादी व्यवस्था
(C) समाजवादी व्यवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं
Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question | Model Paper Question
प्रश्न #58. बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) पुरोहित परिवार में
(B) कुलीन परिवार में
(C) दलित परिवार में
(D) राज परिवार में
प्रश्न #59. भीमराव अंबेदकर किनके प्रोत्साहन पर उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका और लंदन गए ? [2025, AII]
(A) ग्वालियर नरेश के प्रोत्साहन पर
(B) सिंधिया नरेश के प्रोत्साहन पर
(C) मेवाड़ नरेश के प्रोत्साहन पर
(D) बड़ौदा नरेश के प्रोत्साहन पर
प्रश्न #60. ‘द कास्ट्स इन इंडिया देयर मैकेनिज्म‘ किसकी रचना है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) भीमराव अंबेदकर
(C) ज्योतिबा फूले
(D) अमरकांत की
✅ ANSWER KEY :
1.(C), 2.(A), 3.(B), 4.(B), 5.(C), 6.(B), 7.(C), 8.(A), 9.(B), 10.(A), 11.(D), 12.(B), 13.(A), 14.(B), 15.(C), 16.(C), 17.(B), 18.(B), 19.(C), 20.(C), 21.(C), 22.(B), 23.(D), 24.(C), 25.(C), 26.(B), 27.(A), 28.(D), 29.(B), 30.(A), 31.(A), 32.(C), 33.(B), 34.(B), 35.(D), 36.(C), 37.(D), 38.(C), 39.(A), 40.(B), 41.(D), 42.(B), 43.(C), 44.(A), 45.(D), 46.(C), 47.(A), 48.(B), 49.(C), 50.(B), 51.(C), 52.(D), 53.(C), 54.(C), 55.(D), 56.(A), 57.(C), 58.(C), 59.(D), 60.(B)
📝 यहाँ पढ़ें : #1 – दही वाली मंगग्मा ( वर्णिका भाग 2 ) Objective Question
श्रम विभाजन और जाति प्रथा | Shram Vibhajan Aur Jati Pratha Objective Question का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें



