
Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 9 स्वामी दयानन्द सरस्वती (Swami Dayanand Sarswati) के Important Notes दिया गया है । यह पोस्ट विद्यार्थियों को Bihar Board Exam की तैयारी में मदद करेगी। इसके साथ Free PDF & Online Test भी Kanak Ki PathShala पर मिल जायेगा।
Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 9 Swami Dayanand Notes in Hindi
स्वामी दयानन्द सरस्वती परिचय :
- स्वामी दयानन्द आधुनिक भारत के महान समाज सुधारक व शिक्षाविद् थे।
- इन्होंने 1875 में आर्यसमाज की स्थापना की।
- सत्यार्थप्रकाश ग्रन्थ और वेदभाष्य रचकर वैदिक धर्म का प्रचार किया।
जन्म और प्रारम्भिक जीवन :
जन्म : 1824 ईस्वी, गुजरात के टंकारा नामक गाँव में
बचपन (बाल्यकाल) का नाम : मूलशंकर
परिवार: शिवोपासक कर्मकाण्डी परिवार
स्वामी दयानन्द का शिवरात्रि पर्व पर मूर्तिपूजा के प्रति मोहभंग हुआ → मूर्तिपूजा छोड़ दी
- बहन की मृत्यु से वैराग्यभाव उत्पन्न हुआ ।
- घर छोड़कर विद्वानों व संतों की संगति की ।
- मथुरा में विरजानन्द से शिक्षा ली → वेद व सत्य के प्रचार हेतु जीवन समर्पित किया ।
समाज सुधार कार्य :
- स्त्री शिक्षा का प्रचार।
- विधवा विवाह का समर्थन
- मूर्तिपूजा, बालविवाह, छुआ–छूत (अस्पृश्यता) जैसी कुरीतियों का विरोध
- धर्माडम्बर, जातिवाद का खंडन
- वैदिक शिक्षा व नई शिक्षा पद्धति पर बल।
स्वामी दयानन्द सरस्वती के प्रमुख रचनाएँ व कार्य :
सत्यार्थप्रकाश – अपने विचारों का संकलन।
वेदभाष्य – संस्कृत व हिन्दी में।
आधुनिक शिक्षा के लिए DAV (Dayanand Anglo Vedic) विद्यालय की स्थापना उनके अनुयायियों द्वारा किया गया ।
आर्य समाज :
स्थापना: 1875, बंबई ।
उद्देश्य: समाज से दूषित प्रथाओं को जड़ से मिटाना (उन्मूलन) और शुद्ध वैदिक जीवन का प्रचार ।
आज भी आर्य समाज की शाखाएँ भारत और विदेशों में सक्रिय हैं ।
स्वामी दयानन्द की मृत्यु :
1883 ईस्वी में स्वामी दयानन्द का निधन हुआ ।
इनके विचार व संस्थाएँ आज भी भारतीय समाज में प्रासंगिक हैं ।

Bihar Board Class 10 Sanskrit Chapter 9 Swami Dayanand Notes & One Liner 2026
(1). स्वामी दयानन्द का जन्म – गुजरात के टंकारा नामक ग्राम में 1824 ई. ।
(2). बचपन का नाम – मूलशंकर ।
(3). गुरु – स्वामी विरजानन्द (मथुरा) ।
(4). प्रमुख ग्रन्थ – सत्यार्थप्रकाश।
(5). समाज सुधार – स्त्री शिक्षा, विधवा विवाह, मूर्तिपूजा, छुआ-छूत और बालविवाह का विरोध
(6). संस्था स्थापना – 1875, आर्य समाज (बंबई) ।
(7). शिक्षा योगदान – DAV विद्यालय समूह ।
(8). निधन – 1883 ईस्वी ।
✍️ Conclusion (निष्कर्ष) :
इस अध्याय Chapter 9 स्वामी दयानन्द सरस्वती (Swami Dayanand) Class 10 Sanskrit, Chapter 9 के सभी Objective Question, Notes और Answer Key को ध्यानपूर्वक पढ़ने से विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने में मदद मिलेगी। 👉 यदि आपको यह सामग्री उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अधिक Notes, MCQ और Online Test के लिए हमारी वेबसाइट www.KanakKiPathShala.Com ज़रूर देखें।
📌 Related Posts / Study Material Links
- अध्याय 1. मंगलम – Notes, MCQs & Previous Year Questions & MCQs PDF
- Class 10th बिहार बोर्ड संस्कृत – Patliputram Vaibhavam के नोट्स, व्याख्या और वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs)
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा Objective Questions, Notes (Bihar Board 2026)
- बहादुर कहानी का सारांश, Notes – Class 10th Hindi Bihar Board Free PDF
- दही वाली मंगग्मा Objective Question | 10th Bihar Board Free PDF
- ढहते विश्वास Objective Questions | Class 10 Hindi Varnika Part 2 | Free PDF
- बहादुर कहानी का सारांश – Important Notes Class 10th Hindi
- माँ कहानी Objective Question, Class 10th Hindi Important MCQs, PDF
- नगर कहानी Objective Questions 2026 (PDF) ∣ Class 10 Hindi Important MCQs
📲 Join Kanak Ki PathShala Community
🎓 Free Study Materials, Notes & Test Updates




