
Class 10 Hindi माँ – कहानी के Objective Questions और Important MCQs Free PDF – Kanak Ki PathShala
Bihar Board Class 10 Hindi पाठ – 3 “माँ – कहानी” परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। यहां आपको Maa Kahani Ka Objective Question, Important MCQs और Answers का Free PDF उपलब्ध कराया जा रहा है। Kanak Ki PathShala पर दिए गए ये प्रश्न आपके बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान और प्रभावी बनाएंगे।
Maa Kahani Ka Objective Question
प्रश्न #1. ‘माँ‘ कहानी कहाँ से साभार संकलित है?
(A) कन्नड़ कहानियाँ से
(B) आधुनिक तमिल कहानियाँ से
(C) माँ से
(D) समकालीन भारतीय साहित्य से
प्रश्न #2. ‘माँ‘ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है?
(A) राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
(B) बी० आर० नारायण
(C) गोपाल दास नागर
(D) के० ए० जमुना
प्रश्न #3. ‘माँ‘ कहानी किस भाषा से अनुदित है? [2018C]
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) उड़िया
(D) गुजराती
प्रश्न #4. ‘माँ‘ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है?
[2018AII, 2022C]
(A) श्री निवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
Maa Kahani Ka Objective Question | Bihar Board Exam 2026
प्रश्न #5. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के कथाकार है? [2019C, 2020AII, 2022AI, 2022AII]
(A) मलयालम
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) भोजपुरी
प्रश्न #6. ‘माँ‘ कहानी का प्रमुख पात्र है–
(A) मंगम्मा
(B) लक्ष्मी
(C) मंगु
(D) सीता
प्रश्न #7. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संताने थी? [2018AI]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
प्रश्न #8. मंगु के माँ को कितनी संताने थीं? [2018AII]
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
प्रश्न #9. मंगु जन्म से……थी। [2019AI, 2019A]
(A) पागल
(B) चंचल
(C) अंधी
(D) पागल और गुंगी
प्रश्न #10. ‘मंगु‘ की बड़ी बहन का क्या नाम था? [2020AI, 2021AII, 2023A]
(A) कमु
(B) निमी
(C) गीता
(D) लक्ष्मी
Bihar Board Class 10 Hindi – Maa Kahani Ka Objective Question
प्रश्न #11. मंगु की उम्म्र कितनी थी? [2022AII]
(A) 10 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 14 वर्ष
प्रश्न #12. ‘खून की सगाई‘ किनकी प्रसिद्ध कहानी है? [2023AI]
(A) सातकोड़ी होता
(B) साँवर दइया
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) श्री निवास
प्रश्न #13. ‘काली पानी‘ किनका उपन्यास है? [2021AI]
(A) श्री निवास
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) साँवर दइया
(D) सुजाता
प्रश्न #14. ‘माँ‘ कहानी में किसकी ममता की कहानी है?
(A) पिता
(B) पुत्र
(C) पुत्री
(D) माँ
Maa Kahani Ka Objective Question | माँ (कहानी) – (ईश्वर पेटलीकर)
प्रश्न #15. ज्योतिषी ने माँ से मंगु के किस माह में ठीक हो जाने की बात कही?
(A) कार्तिक
(B) अगहन
(C) माघ
(D) फाल्गुन
प्रश्न #16. तीन गोरे निष्णात डॉक्टरों ने एकमत होकर मंगु के पागलपन का क्या निदान प्रकट किया? [2024AI]
(A) इलाज संभव है
(B) कुछ कहा नहीं जा सकता
(C) पागलपन मिटाना संभव नहीं
(D) इलाज की आवश्यकता नहीं है
प्रश्न #17. “उस कुसुम की तरह भी थोड़े समय में समझदार हो जाएगी“-यह किसने कहा? [2022C]
(A) डॉक्टर ने
(B) मेटून ने
(C) कमु ने
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #18. ‘दौड़ों रे दौड़ो! मेरी मंगु को मार डाला रे. … ऐसा कहते हुए कौन चीख रही थी? [2022C]
(A) बड़ी बेटी
(B) माँ
(C) छोटी बेटी
(D) बहू
प्रश्न #19. ‘माँ‘ शीर्षक कहानी में किसने अपने बड़े पुत्र को घर आने के लिए पत्र लिखवाया? [2023AI]
(A) माँ जी ने
(B) छोटे पुत्र ने
(C) कमु ने
(D) पड़ोसी ने
Maa Kahani Ka Objective Question | Model Paper Objective
प्रश्न #20. माँ के लिए कौन–सा माह आराध्यदेव बन गया था? [2021AI]
(A) माघ
(B) अगहन
(C) पौष
(D) चैत
प्रश्न #21. मंगु कब से पागल है? [2022AI, 2024AI]
(A) पाँच साल से
(B) तीन साल से
(C) दो साल से
(D) जन्म से
प्रश्न #22. मंगु की माँ अस्पताल को किसकी उपमा देती थी? [2018C, 2022AI]
(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) छात्रावास
प्रश्न #23. मंगु को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह देते थे? [2019C]
(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) अस्पताल
प्रश्न #24. मंगु की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी? [2021AII]
(A) बंधन
(B) मुक्ति
(C) छुटकारा
(D) संतोष
माँ (कहानी) – (ईश्वर पेटलीकर) | Maa Kahani Ka Objective Question – Bihar Board
प्रश्न #25. पागलों के अस्पताल में उपद्रवी मरीजों को कैसे रखा जाता था? [2022AI]
(A) बाँधकर
(B) स्वतंत्र
(C) कमरे में बंदकर
(D) ऊँचे स्थान पर
प्रश्न #26. मंगु को अस्पताल में भर्ती करने के लिए माँ के पुत्र ने किसका आर्डर प्राप्त किया? [2022AI, 2022C]
(A) डॉक्टर से
(B) मजिस्ट्रेट से
(C) सिविल सर्जन से
(D) पुलिस से
प्रश्न #27. माँ को कितनी पुत्रियाँ थीं? [2022AII]
(A) तीन
(B) चार
(C) दो
(D) पाँच
प्रश्न #28. ‘रात में रोशनी जलती रहने से इसे नींद नहीं आती‘- यह किसने कहा? [2022AII]
(A) भाई ने
(B) बहन ने
(C) दादी ने
(D) माँ ने
प्रश्न #29. माँ जी किसे गौशालाओं की उपमा देती थीं? [2022AII]
(A) घर को
(B) अस्पताल को
(C) विद्यालय को
(D) मंदिर को
माँ (कहानी) – (ईश्वर पेटलीकर) – Maa Kahani Ka Objective Question – PDF
प्रश्न #30. कौन महीना माँ जी का आशा–भरा महीना था? [2022AII]
(A) पूस
(B) माघ
(C) अगहन
(D) कार्तिक
प्रश्न #31. मंगु को भर्ती करने के लिए माँ ने किसे पत्र लिखकर बुलाया?
(A) बड़े पुत्र को
(B) छोटे पुत्र को
(C) बड़ी बहू को
(D) छोटी बहू को
प्रश्न #32. ‘माँ‘ शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं? [2025AI]
(A) श्रीनिवास
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) सातकोड़ी होता
(D) साँवर दइया
Maa Kahani Ka Objective Question Answer
प्रश्न #33. ईश्वर पेटलीकर किस भाषा के लोकप्रिय कथाकार है ? [2025AII]
(A) राजस्थानी
(B) उड़ियाँ
(C) गुजराती
(D) पहाड़ी
✅ Answer Key :
1-(D), 2-(D), 3-(D), 4-(C), 5-(C), 6-(C), 7-(C), 8-(C), 9-(D), 10-(A), 11-(D), 12-(C), 13-(B), 14-(D), 15-(B), 16-(C), 17-(D), 18-(B), 19-(A), 20-(B), 21-(D), 22-(A), 23-(D), 24-(C), 25-(C), 26-(B), 27-(C), 28-(D), 29-(B), 30-(C), 31-(A), 32-(B), 33-(C)
📝 यहाँ पढ़ें : ढहते विश्वास | Dhahte Vishwas Objective
Maa Kahani Ka Objective Question का PDF डाउनलोड करें
PDF डाउनलोड करें



