
ढहते विश्वास | पाठ 2 | Class 10 Hindi Varnika Part 2 Objective Question 2026
ढहते विश्वास Objective Questions कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 Important Objective Question और Answers यहाँ दिए गए हैं। यहाँ दिए गए MCQs 2026 परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी है। Class 10th Dhahte Vishwas Objective Questions के विद्यार्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण है।
Class 10th Hindi Dhahte Vishwas Objective Questions | Bihar Board
प्रश्न #1. ढहते विश्वास कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल
प्रश्न #2. ढहते विश्वास कहानी का कहानीकार कौन है ?
(A) श्री निवास
(B) साँवर दइया
(C) सातकौड़ी होता
(D) सुजाता
प्रश्न #3. ढहते विश्वास कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) गीता
(D) मंगम्मा
प्रश्न #4. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
(A) उड़ीसा
(B) बिहार
(C) गुजरात
(D) पंजाब
प्रश्न #5. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का वर्णन किया गया है ?
(A) गंगा
(B) महानदी
(C) गंडक
(D) सतलज
प्रश्न #6. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) उड़िया
प्रश्न #7. लक्ष्मी कौन थी ?
(A) एक सम्भ्रान्त महिला
(B) एक दीन महिला
(C) गाँव का सरपंच
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #8. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी ?
(A) एक बीघा
(B) दो बीघा
(C) तीन बीघा
(D) चार बीघा
प्रश्न #9. ढहते विश्वास कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है ?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) उड़ीसा
(D) मध्यप्रदेश
प्रश्न #10. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है ?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) महानदी
(C) सोन
(D) कोशी
प्रश्न #11. लक्ष्मी के गाँव के समीप किस देवी-देवता के मंदिर थे ?
(A) माँ मूण्डेश्वरी देवी एवं भगवान शिव
(B) माँ कात्यायनी एवं शिव
(C) माँ लक्ष्मी एवं भगवान विष्णु
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #12. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
(A) हीराकुंड
(B) दलेई
(C) भाखड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #13. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक
प्रश्न #14. कौन स्वयंदल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?
(A) लक्ष्मण
(B) गुणनिधि
(C) अच्युत
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #15. लक्ष्मी के पति का नाम क्या था ? [2020A]
(A) लक्ष्मण
(B) वीरेंदर
(C) राजनरेश
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न #16. किस नदी के बांध के नीचे लक्ष्मी का घर था ? [2020A]
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) देवी
प्रश्न #17. लक्ष्मी किस कहानी का केंद्रीय पात्र है ? [2019A]
(A) ढहते विश्वास
(B) धरती कब तक घुमेगी
(C) माँ
(D) नगर
प्रश्न #18. लक्ष्मी का पति कहाँ नौकरी करता था? [2019A]
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कोलकाता
प्रश्न #19. सातकौड़ी होता किस भाषा के कथाकार है ? [2020A]
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) गुजराती
(D) उड़िया
Answer Key : Dhahte Vishwas Objective Questions
1-(C), 2-(C), 3-(A), 4-(A), 5-(B), 6-(D), 7-(B), 8-(A), 9-(C), 10-(B), 11-(A), 12-(B), 13-(D), 14-(B), 15-(A), 16-(D), 17-(A), 18-(D), 19-(D)
यहाँ पढ़ें – कक्षा 10वीं हिंदी – विष के दाँत MCQs
Dhahte Vishwas Objective का PDF डाउनलोड करें:
PDF डाउनलोड करें




2 thoughts on “ढहते विश्वास Objective | Dhahte Vishwas Objective Questions | Class 10 Hindi Varnika Part 2 | Free PDF”